लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। अगर भ्रष्टाचार आधा कम हो जाए तो अर्थव्यवस्था अपने आप दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग कर्मचारियों को 90 घंटे काम करने की सलाह दे रहे हैं, कहीं वे इंसान की जगह रोबोट की बात तो नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इंसान तो जज्बात और परिवार के साथ जीना चाहता है।
अखिलेश ने जारी बयान में कहा कि सच्चा आर्थिक न्याय तो यही कहता है कि समृद्धि का लाभ सबको बराबर से मिले, लेकिन भाजपा सरकार में तो यह संभव ही नहीं है। सलाह देने वाले भूल गए कि मनोरंजन और फिल्म उद्योग भी अरबों रुपये अर्थव्यवस्था में जोड़ता है। इससे काम करने की गुणवत्ता भी बेहतर होती है। इसलिए बात घंटों काम करने की नहीं होती, बल्कि दिल लगाकर काम करने की होती है।