ट्रेविस हेड के विकेट पर झूम उठीं अनुष्का शर्मा, रिएक्शन हुआ वायरल !

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजी के पहले पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 63 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। इसमें सबसे बड़ा विकेट Travis Head का रहा। जिसके बाद पूरे भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके विकेट पर विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी सामने आया।

वरुण चक्रवर्ती के जाल में फंसे ट्रेविस हेड
8.2वें ओवर में ट्रेविस हेड इस टूर्नामेंट में पहली बार वरुण चक्रवर्ती का सामना कर रहे थे और वरुण ने उन्हें बहुत ही अच्छे से अपने जाल में फंसाया। वरुण चक्रवर्ती ने ऑफ और मिडिल स्टंप पर फ्लाइटेड गेंद फेंकी, हेड ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और लॉन्ग ऑफ पर खड़े शुभमन गिल ने शानदार कैच लपका।

Travis Head के विकेट पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल
शुभमन गिल ने जैसे ही ट्रेविस हेड का कैच पकड़ा, विराट कोहली काफी उत्साहित नजर आए। साथ ही स्टैंड्स में बैठी कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी खड़े होकर इस शानदार कैच की सराहना करते हुए तालियां बजाई। यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।