टीम इंडिया तीसरी बार बनी ‘चैंपियनों की चैंपियन’ !

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार दूसरे साल ICC ट्रॉफी पर कब्जा करने में सफल रही। रोहित ने बतौर खिलाड़ी चौथी ICC ट्रॉफी जीती !

रोहित शर्मा का नाम क्रिकेट जगत में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो चुका है। टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताते ही रोहित शर्मा ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। रोहित ने बतौर कप्तान बैक टू बैक साल में 2 ICC ट्रॉफी जीतने का बड़ा कारनामा किया और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय कप्तान बन गए। 

 भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया ने 12 साल के बाद दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. भारत ने लगातार दूसरे साल कोई ICC ट्रॉफी पर कब्जा जमाते हुए दुबई में तिरंगा लहरा दिया है. इससे पहले भारतीय टीम ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था. टीम इंडिया की जीत में रोहित शर्मा की 76 रन, श्रेयस अय्यर की 48 रन और अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या की 18 रन की कैमियो पारी का भी बड़ा योगदान दिया.

भारत तीसरी बार बना विश्व विजेता

भारत ने कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. अब भारत चैंपियंस ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश भी बन गया है. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने भी 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी साझा की, फिर 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती थी. अब 2025 में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर भारत तीसरी बार चैंपियनों का चैंपियन बना है.

भारत का 25 साल पुराना बदला पूरा

भारत ने इस जीत के साथ न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला भी पूरा कर लिया है क्योंकि 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर ही न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था. साल 2000 में जब दोनों टीमों का फाइनल मैच हुआ तब सौरव गांगुली ने भारत के लिए 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी. मगर क्रिस केर्न्स की नाबाद 102 रनों की पारी भारतीय टीम पर भारी पड़ी थी. इस बार दुबई में कोई शतक तो नहीं लगा, लेकिन रवींद्र जडेजा ने चौके के रूप में विनिंग शॉट लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित की.