दिल्ली मे हार के बाद अमृतसर पहुंचे केजरीवाल !

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शनिवार को अपनी पत्नी संग अमृतसर पहुंचे , साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। आपको बताते चले की पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को आज 16 मार्च को 3 साल पूरे हो रहे हैं। 2022 में राज्य की 117 में से 92 सीटें जीतकर AAP ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिलीं। जबकि बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर दिल्ली की गद्दी पर विजयी पाई। सूत्रों की माने तो केजरीवाल पार्टी विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे। इस बैठक में केजरीवाल वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद पार्टी में फेरबदल कर सकते हैं। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक फेरबदल की घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है। 18 मार्च को लुधियाना में केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान एक रैली को संबोधित करेंगे।