योगी सरकार ने मंगलवार को सुबह-सुबह 32 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबलद करते हुए 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। डीजीपी मुख्यालय से अटैच डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी पीएसी मध्य जोन बनाया गया है. वहीं अलोक कुमार को संभल का सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

अपर्णा कुमार को डीआईजी मानवाधिकार लखनऊ में तैनाती दी गई है, तो वहीं अशोक कुमार को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर बनाया गया है. एलवी एंटोनी देव कुमार को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अतुल शर्मा को डीआईजी पीएसी कानपुर अनुभाग सौंपा गया है. इसी तरह शैलेंद्र कुमार राय को एसपी लोक शिकायत डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, देवेंद्र कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर, आयुष श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर और आलोक कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक संभल बनाया गया है. हेमंत कुटियाल को DIG SSF, लखनऊ बनाया गया हैं। आईपीएस शालिनी को मुरादाबाद DIG PAC और स्वप्निल ममंगाई को मेरठ जिले का DIG PAC नियुक्त किया गया है। वहीं अरुण कुमार श्रीवास्तव को DIG PAC अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है।
वही आईपीएस बजरंग बली को अब सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर भेजा गया है। दिनेश यादव को पीएसी गाजियाबाद से सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई है।
आईपीएस अजय प्रताप को पीएसी रायबरेली से सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र भेजा गया है। आईपीएस नैपाल सिंह को खीरी से सेनानायक 39वीं वाहिनी पीउसी मीरजापुर के पद पर तैनाती मिली है। आईपीएस कमलेश बहादुर को आगरा से सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली भेजा गया है। आईपीएस राकेश कुमार सिंह को सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, लाल भरत कुमार पाल को सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्ध नगर, आईपीएस अनिल कुमार यादव को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है। आईपीएस रोहित मिश्रा को पुलिस महानिदेशक एसपी मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है।