ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी नगर के पास बंमबावड गाँव में रविवार को एक बड़ा आयोजन हुआ । कहने को तो यह आयोजन प्रसिद्ध वीरांगना माता पन्नाधाय के सम्मान में था किन्तु इस आयोजन का मुख्य मक़सद गुर्जर समाज को सम्मानित करना तथा गुर्जर समाज के लिए मान सम्मान को आगे बढ़ाने का था । ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हमारी टीम ने आयोजन पर एक विस्तृत विश्लेषण रिपोर्ट लिखी है यहाँ हम ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी नगर के पास हुए इस आयोजन का लेखा जोखा आपके सामने रख रहे हैं । ख़ास बात ये है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण आयोजन पर सभी राजनेताओं तथा गुर्जर समाज के सभी जागरूक नागरिकों की पूरी नज़र टिकी हुई थी ।

दादरी को कहा जाता है गुर्जर समाज की राजधानी
देश भर में ग्रेटर नोएडा के दादरी को गुर्जर समाज की राजधानी के नाम से जाना जाता है। समाज की इसी राजधानी दादरी के बंबावड़ गांव में रविवार को माता पन्नाधाय का जन्म जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुर्जर समाज के तमाम बड़े नेताओं और हजारों लोगों की मौजूदगी में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुर्जरी माता पन्नाधाय के स्वर्णिंम इतिहास पर आधारित विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। लेकिन इस सब के बावजूद भी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच एक बड़ी चर्चा यह रही कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से माता पन्नाधाय और गुर्जर समाज को उसका असली सम्मान देने में चूक हो गई ।

11 महिलाओं को किया गया सम्मानित
समारोह में ट्रस्ट द्वारा शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रोफेसर डॉ. सपना, नीलम, सोनिका, बबिता, धनेश, मुनेश, अनिता, सविता, सुनीता सहित 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ संरक्षक जगत सिंह नागर, सह-संयोजक श्यामेंद्र ओमपाल प्रधान, अरविंद प्रधान, नरेंद्र नंबरदार, उदय नागर, राकेश आर्य, देवेंद्र एडवोकेट, प्रदीप वैद्य, जसवंत प्रधान, चंद्रपाल प्रधान, मनमोहन प्रधान, योगिंदर, सतवीर, राजेश, पवन बबली, मौजीराम, मुकेश एडवोकेट, भूमेश प्रधान, सुनील भाटी, राजे कसाना, नरेश खारी समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान गुर्जर समाज की एकता और गौरवशाली इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया गया।
नंदकिशोर गुर्जर की बड़ी भूमिका थी कार्यक्रम के आयोजन में
बता दें कि माता पन्नाधाय के इस जन्म जयंती कार्यक्रम का आयोजन भले ही राजा नैन सिंह ट्रस्ट के द्वारा किया गया। लेकिन इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पहले ही दिन से गाजियाबाद की लोनी विधानसभा के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अहम भूमिका रही। जोकि लोनी में रामकथा के दौरान निकाली जा रही कलश यात्रा के बाद से खासे चर्चाओं में बने हुए हैं। जिसकी वजह यह भी है कि वो उसी दिन से लगातार प्रदेश की सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखे वार कर रहे हैं। इतना ही नहीं नंदकिशोर गुर्जर कलश यात्रा के दौरान पुलिस से हुई धक्का मुक्की में फटे कुर्ते को ही पहनकर आज तक घूम रहे हैं। रविवार को आयोजित हुए माता पन्नाधाय के जन्म जयंती कार्यक्रम में भी वो उसी फटे कुर्ते को पहनकर शामिल हुए और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या के बगल वाली कुर्सी पर भी बैठे। बात यहीं खत्म नहीं हुई। इस सब के बावजूद नंदकिशोर गुर्जर ने भरे मंच से डिप्टी सीएम और समाज के लोगों के लोगों के सामने अपना दर्द भी खूब बयां किया। जिस सब को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद गुर्जर सामाज के लोगों को आस थी कि मंच पर मौजूद प्रदेश के डिप्टी सीएम और गुर्जर सामाज के सभी बड़े नेता मिलकर नंदकिशोर गुर्जर के मसले पर अवश्य ही कोई बड़ा फैसला लेंगे।
गुर्जर नेताओं में नहीं लिया नंद किशोर गुर्जर के फटे हुए कुर्ते का संज्ञान
ग्रेटर नोएडा पूरे कार्यक्रम में मंच पर रहे किसी भी बड़े गुर्जर नेता ने नंदकिशोर गुर्जर के दर्द को लेकर अपने भाषण में एक लाइन तक बोलना जरूरी नहीं समझा। लेकिन सबके बाद में जब प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले तो उन्होंने अपने भाषण में कहा कि नंदकिशोर गुर्जर एक क्रांतिकारी विधायक है और वह हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है। लेकिन आज गाजियाबाद में उसके खिलाफ अन्याय हुआ है।
इसकी आवाज को मैँ जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री तक भी पहुंचाउंगा। इसी बीच कार्यक्रम में मौजूद लोगों में जोश भर आया और लोगों ने जमकर जिंदाबाद के नारे लगाए और नंदकिशोर गूर्जर को नया कुर्ता पहनाने की अपील करी। लेकिन लोगों की उस अपील पर ना तो मंच पर मौजूद गुर्जर समाज के नेताओं ने ही ध्यान दिया और और ना ही भाषण दे रहे डिप्टी सीएम ने ही नंदकिशोर को नया कुर्ता पहनाना आवश्यक समझा। वहीं दूसरी और तकरीबन उसी समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के द्वारा नंदकिशोर गुर्जर को सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने को लेकर कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया। जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद रहे लोग यह कहते हुए अपने घरों को लौट गए कि यदि आज केशव प्रसाद मौर्या हमारे नंदकिशोर गुर्जर को कुर्ता पहना गए होते तो वो पूरे गुर्जर समाज और माता पन्नाधाय का असली सम्मान होता।