चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से जीता ,अब CSK की टीम 29 मार्च को आरसीबी के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।
आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए और चार विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 में अपना दूसरा मुकाबला आरसीबी की टीम के खिलाफ खेलेगी। RCB और CSK के बीच ये मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा, जहां की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही है।

चेन्नई की चार विकेट से जीत
रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को चार विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में पहला मैच खेलने उतरी मुंबई को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 2012 के बाद से मुंबई सत्र का पहला मुकाबला नहीं जीत पाई है। यह उनकी पहले मैच में लगातार 13वीं हार है।
156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने पहला विकेट दूसरे ही ओवर में खो दिया था। राहुल त्रिपाठी सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोर्चा रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान गायकवाड़ 53 रनों की दमदार पारी खेलकर लौटे।
इसके बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ाई लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रवींद्र जडेजा ने स्थिति संभाली। उन्होंने रचिन रवींद्र के साथ 36 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। हालांकि, जीत से सिर्फ चार रन पहले ही रनआउट हो गए। इस मैच में शिवम दुबे ने नौ, दीपक हुड्डा ने तीन, सैम करन ने चार रन बनाए। वहीं, रचिन रवींद्र 65 और महेंद्र सिंह धोनी बिना खाता खोले नाबाद रहे। मुंबई के लिए इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर ने तीन विकेट झटके जबकि दीपक चाहर और विल जैक्स को एक-एक सफलता मिली।
अर्धशतकीय पारी खेलकर लौटे गायकवाड़

चेन्नई को दूसरा झटका विग्नेश पुथुर ने दिया। उन्होंने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को अपना शिकार बनाया। वह 22 गेंदों में अर्धशतक लगाकर आउट हुए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए रचिन रवींद्र क्रीज पर मौजूद हैं। नौ ओवर के बाद स्कोर 92/2 है।
धोनी क्रीज पर पहुंचे
जडेजा के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर पहुंच चुके हैं। इस सीजन में वह अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं।
रचिन ने छक्के से जीत दिलाई
रचिन रविंद्र ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर चार विकेट से मुकाबला जीत लिया। मुंबई इंडियंस की ओर से विग्नेश पुतुर ने तीन विकेट लिये। दीपक चाहर और विल जोक्स को एक-एक विकेट मिले।

रोहित शर्मा 0 पर हुए आउट
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने हालात को भुनाते हुए मुंबई को 155 रनों पर रोक दिया था. पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद मुंबई की शुरुआत खराब रही, जब रोहित शर्मा पहले ही ओवर में शून्य पर पवेलियन लौट गए तो दूसरे ओपनर रियान रिकल्टन 13 बनाकर आउट हो गए. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए. फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव 29 और दीपक चाहर 28 रन ही मुंबई के लिए जुटा सके

Also Read :
नोएडा से ग्रेटर नोएडा मेट्रो विस्तार: केंद्र सरकार ने किया परियोजना का मूल्यांकन !