RBI जारी करेगा 10 और 500 रुपए के नए नोट !

रिजर्व बैंक जल्‍द ही 500 रुपये के नए नोट जारी करने वाला है. इससे पहले आरबीआई ने 500 रुपये के छोटे साइज के नोट जारी किए थे. अब एक बार फिर इसके कलर और साइज में बड़ा बदलाव होने वाला है.

देश के नए आरबीगवर्नर जब से आए हैं, तब से लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं. इकोनॉमी को लेकर भी पॉजिटिव खबरें आई हैं. महंगाई कम हुई है. साथ ब्याज दरों में भी कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है. अब जो बड़ा अपडेट आया है वो काफी अहम है. रिजर्व बैंक एक बार फिर 500 रुपये के नए नोट जारी करने वाला है. इसके साथ ही 10 रुपये के नोट भी आरबीआई जारी करेगा. इन दोनों ही नोट में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. केंद्रीय बैंक की ओर से जारी बयान की मानें तो नए नोटों को कुछ बदलाव के साथ जारी किया जाएगा और इसका अभी चलन में मौजूद 10 व 500 रुपये की करेंसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

 RBI जारी करेगा 10 और 500 रुपए के नए नोट !
RBI जारी करेगा 10 और 500 रुपए के नए नोट !

बड़ा अपडेट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि वह जल्द ही महात्मा गांधी (नई) शृंखला के तहत 10 और 500 रुपये के नोट जारी करेगा, जिन पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर होंगे. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि इन नोटों का डिजाइन सभी तरह से महात्मा गांधी (नई) शृंखला के 10 और 500 रुपये के मौजूदा बैंक नोटों के समान है. इसका मतलब है कि नए नोटों में किसी तरह के कोई खास बदलाव नहीं किए जाएंगे.

9 तारीख होगा रेपो रेट का ऐलान

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग 7 अप्रैल से शुरू होने वाली है. 9 अप्रैल को आरबीआई गवर्नर पॉलिसी रेट का ऐलान करेंगे. ये मीटिंग मौजूदा वित्त वर्ष की पहली होगी, ऐसे में इसे काफी अहम माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो इस मीटिंग में रेपो रेट में 0.25 फीसदी कह कटौती देखने को मिल सकती है. अगर ऐसर होता है तो लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती की जाएगी. जिसके बाद रेपो दरें 6 फीसदी पर आ जाएंगे. इस फैसले से इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा. फरवरी में आरबीआई गवर्नर ने 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया था.

9 तारीख होगा रेपो रेट का ऐलान
9 तारीख होगा रेपो रेट का ऐलान

100 और 200 रुपये के भी नए नोट आएंगे
आरबीआई ने पिछले महीने 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की थी. इसका मतलब है कि जल्‍द ही आपको बाजार में कई नए नोट दिखाई दे सकते हैं. अभी तक हुई घोषणा के मुताबिक, रिजर्व बैंक 10 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इन सभी नोटों पर नए गवर्नर मल्‍होत्रा के हस्‍ताक्षर दिखाई देंगे.

100 और 200 रुपये के भी नए नोट आएंगे
100 और 200 रुपये के भी नए नोट आएंगे

फिर बदलेगा कलर और साइज
इससे पहले नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 500 रुपये के नए नोट जारी किए थे, जिनके कलर और साइज में बड़ा बदलाव किया गया था. अब एक बार फिर रिजर्व बैंक 500 रुपये के नए नोट जारी करने वाला है. इन नोटों का कलर, साइज, थीम, सिक्‍योरिटी फीचर की लोकेशन और डिजाइन में बड़ा बदलाव किया जाएगा. अभी चल रहे 500 रुपये के नोट स्‍टोन ग्रे कलर के हैं, लेकिन इसका नया कलर जारी हो सकता है. 500 रुपये के नए नोटों का साइज 66 x 150 मिलीमीटर का होगा.

क्‍या होगा पुराने नोटों का
आरबीआई ने साफ कहा है कि नए नोट जारी होने के बावजूद रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए गए 10 रुपये और 500 रुपये मूल्य वर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. इसका मतलब है कि दोनों ही तरह की मौजूदा करेंसी बाजार में उसी तरह चलती रहेगी, जैसी अभी चल रही है. मल्होत्रा ​​ने दिसंबर, 2024 में आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था. उन्होंने 6 साल तक गवर्नर रहे शक्तिकान्त दास की जगह ली है.

Also Read :

चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी आज : जानें मां महागौरी की पूजन विधि !