“सिनेमाघरों में गूंजा केसरी रंग – चैप्टर 2 ने बटोरी सोशल मीडिया पर वाहवाही!”

अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘केसरी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है .जो की सोशल मीडिया पर तरीफ़े लूट रही है ..

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार की अनकही कहानी को पर्दे पर लाती है। जहां पहली ‘केसरी’ फिल्म सारागढ़ी की जंग पर आधारित थी।

वहीं, दूसरा चैप्टर कोर्ट रूम ड्रामा है। फिल्म में वकील सी शंकरन नायर की ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई को दिखाया गया है, जो इस दुखद घटना की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की कोशिश करते हैं। रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित यह फिल्म दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रही है।

"सिनेमाघरों में गूंजा केसरी रंग – चैप्टर 2 ने बटोरी सोशल मीडिया पर वाहवाही!"
“सिनेमाघरों में गूंजा केसरी रंग – चैप्टर 2 ने बटोरी सोशल मीडिया पर वाहवाही!”

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं


रिलीज के साथ ही ‘केसरी चैप्टर 2’ को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।  एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “अक्षय कुमार इस रोल में शानदार लगे हैं, यह किरदार उनके जैसे दमदार एक्टर के लिए ही था। आर माधवन का किरदार भी कमाल का है और अनन्या पांडे ने कहानी के हिसाब से अपने किरदार को बखूबी निभाया है।”

दूसरे यूजर ने लिखा, “केसरी चैप्टर2 एक शक्तिशाली और भावनात्मक फिल्म है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की दुखद घटनाओं को दिल दहला देने वाली प्रामाणिकता के साथ जीवंत करती है…. अक्षय कुमार और आर माधवन की अदाकारी इसे देखने लायक फिल्म बनाती है। यह फिल्म जरूर देखें।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक अनकही कहानी इतनी हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई। क्या शानदार और जादुई फिल्म है।”

कलाकारों ने फिल्म को बनाया दमदार

कलाकारों ने फिल्म को बनाया दमदार
कलाकारों ने फिल्म को बनाया दमदार

फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। अक्षय कुमार ने वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जो अपनी हिम्मत और सच्चाई के लिए जाने जाते थे। आर माधवन ने ब्रिटिश क्राउन के वकील नेविल मैकिनले का रोल निभाया है, जो कोर्ट में अक्षय के सामने खड़े हैं। अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल का किरदार निभाया है, जो उस दौर में कानून की पढ़ाई करने वाली महिलाओं में से एक थीं। तीनों कलाकारों की केमिस्ट्री और दमदार अभिनय ने फिल्म को और प्रभावशाली बनाया है।

अक्षय की पिछली फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर कामए थे 12.25 करोड़

अक्षय कुमार की पिछली रिलीज ‘स्काई फोर्स’ ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्‍म 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। ‘केसरी चैप्‍टर 2’ एक हॉलिडे रिलीज है। साथ में एक दमदार कहानी भी है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने बिना किसी कट के फिल्‍म को A (वयस्‍क) सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की अनुमति दी है।

वर्ड-ऑफ-माउथ और गुड फ्राइडे का मिलेगा फायदा

इसमें कोई दोराय नहीं है कि ‘केसरी चैप्‍टर 2’ की एडवांस बुकिंग फीकी रही है। इसलिए अब सारा दारोमदार ऑन स्‍पॉट बुकिंग, गुड फ्राइडे की छुट्टी, अक्षय कुमार और माधवन की फैन फॉलोइंग और इन सबसे आगे वर्ड-ऑफ-माउथ पर निर्भर है। हालांकि, फिल्‍म को सोशल मीडिया पर और ट्रेड एनालिस्‍ट्स से अच्‍छे रिव्‍यूज मिल रहे हैं। ऐसे में यदि यह फिल्‍म दर्शकों को रिझाने में कामयाब होती है तो दोपहर और उसके बाद के शोज में यह कमाल दिखा सकती है।

‘केसरी चैप्‍टर 2’ एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Sacnilk के मुताबिक, रिलीज से पहले ‘केसरी 2’ के लिए कुल 1.84 करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग हुई है। ओपनिंग डे पर 4494 शोज के लिए फिल्‍म के कुल 56969 टिकटों की प्री-सेल्‍स बुकिंग हुई है। हालांकि, ब्‍लॉक सीटों को जोड़ लें तो एडवांस बुकिंग कुल 3.00 करोड़ रुपये का है। इसमें सबसे अध‍िक 44.81 लाख की एडवांस बुकिंग दिल्‍ली-एनसीआर और 32.22 लाख रुपये की बुकिंग मुंबई से हुई है। इसके अलावा पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर, बिहार और यूपी में फिल्‍म को लेकर बढ़‍िया रुझान दिखा है।

‘जाट’ और ‘सिकंदर’ की सुस्‍त हालत का मिलेगा फायदा

'जाट' और 'सिकंदर' की सुस्‍त हालत का मिलेगा फायदा
‘जाट’ और ‘सिकंदर’ की सुस्‍त हालत का मिलेगा फायदा

‘केसरी चैप्‍टर 2’ के लिए एक और राहत यह है कि सिनेमाघरों में पहले से मौजूद सनी देओल की ‘जाट’ जहां 8 दिनों में ही सुस्‍त पड़ चुकी है, वहीं सलमान खान की ईद रिलीज ‘सिकंदर’ की हालत पस्‍त है। ‘जाट’ ने गुरुवार को 8वें दिन 4 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि ‘सिकंदर’ ने 19वें दिन 15 लाख रुपये का बिजनस किया है। ऐसे में ‘केसरी 2’ के पास खुलकर कमाई करने और दर्शकों को रिझाने का पूरा मौका है।

Also Read :

“क्रिकेटर से दूल्हा बने राहुल चाहर – गोवा में रॉयल अंदाज़ में रचाई शादी !”