एजाज खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘हाउस अरेस्ट’ पर विवाद लगातार गरमाता जा रहा है। शो के खिलाफ बजरंग दल द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद अब मेकर्स की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू एप ने अपने रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ को अश्लील कंटेंट और भारी विरोध के बाद हटा लिया है। अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) द्वारा होस्ट किया गया यह शो सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना का शिकार हुआ था। शो के एक वायरल वीडियो में महिलाओं को जबरदस्ती अश्लील हरकतें करने के लिए उकसाते हुए दिखाया गया है, जिसने इस विवाद को और भड़का दिया। यह विवाद इतना बड़ा कि उल्लू एप को एक्शन लेकर एप से शो हटाना पड़ा। वहीं मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में एजाज खान पर मामला दर्ज कर लिया है।
वायरल वीडियो पर भड़के फैंस

29 अप्रैल को ‘हाउस अरेस्ट’ का एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें होस्ट एजाज खान कथित तौर पर महिला प्रतिभागियों को उनकी सहमति के बिना इंटीमेट सीन करने के लिए मजबूर करते दिखे। वीडियो में कुछ कंटेस्टेंट्स असहज और इनकार करते नजर आए, फिर भी उन्हें अश्लील टास्क्स और कपड़े उतारने जैसे चैलेंज दिए गए। इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़का दिया।
एजाज खान के खिलाफ दर्ज हुआ केस

बता दें कि मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को अभिनेता एजाज खान के साथ ही निर्माता राजकुमार पांडे सहित कई के खिलाफ उल्लू ऐप पर स्ट्रीम होने वाले उनके वेब शो “हाउस अरेस्ट” में अश्लील कंटेंट दिखाने के आरोप में केस दर्ज किया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबित अंबोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, “राइटविंग कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिनेता एजाज खान, ‘हाउस अरेस्ट’ वेब शो के निर्माता राजकुमार पांडे और उल्लू ऐप के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.”
वहीं शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वेब शो में “अश्लील भाषा” थी और इसमें महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कृत्य दिखाए गए थे, अधिकारी ने कहा, “शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें शो की अश्लील कंटेंट के बारे में कई शिकायतें मिलीं और कई लोगों ने इस बारे में शिकायत करने के लिए उन्हें पर्सनल मैसेज भी भेजे थे.”

हाउस अरेस्ट के निर्माता और होस्ट पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और महिलाओं का अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.
NCW ने भी भेजा था समन
दूसरी तरफ, नेशनल कमीशन फॉर वुमन (NCW) ने भी इस शो को लेकर आपत्ति जाहिर की और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और होस्ट एजाज खान को समन भेजा। दोनों को 9 मई तक एनसीडब्लू के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। ऐप पर अश्लीलता फैलाने का आरोप है।
समन के अनुसार, 29 अप्रैल 2025 को शो का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें एजाज खान फीमेल कंटेस्टेंट्स से कैमरे के सामने कपड़े उतारकर इंटीमेट पोज देने को कहते हैं। आयोग के मुताबिक, ये ना सिर्फ महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि एंटरटेनमेंट के नाम पर यौन उत्पीड़न के मामलों को बढ़ावा देता है।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी उठाया था मामला
बता दें, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बीते साल मार्च में उल्लू एप पर कार्रवाई की मांग की थी। आयोग द्वारा आईटी मंत्रालय को लिखी चिट्ठी में कहा गया था कि इस एप के कंटेंट का स्कूली बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को टारगेट करते हुए उल्लू एप अश्लील कंटेंट वाले शो बना रहा है, जिसकी शिकायतें मिलीं है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अपनी चिट्ठी में कहा गया कि गूगल प्ले स्टोर और iOS कोई KYC पॉलिसी या एज वेरिफिकेशन के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।
उल्लू एप के कंटेंट ने पॉक्सो कानून का उल्लंघन किया है, जिसका आयोग ने संज्ञान लिया है। उल्लू डिजिटल ने BSE SME प्लेटफार्म पर आईपीओ की अर्जी भी दी थी। फिलहाल इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और अभी भी इस एप के जरिए अश्लीलता का कारोबार किया जा रहा है। अब इस मामले पर एनसीडब्ल्यू ने भी कार्रवाई की है और उल्लू एप के सीईओ और एजाज खान को नोटिस जारी किया है।
उल्लू ने डिलीट किए एपिसोड

यूजर्स ने शो पर अश्लीलता की हद पार करने और महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। कई लोगों ने इसे बच्चों के लिए भी असुरक्षित बताया, क्योंकि ओटीटी कंटेंट पर कोई सख्त नियमन नहीं है। वहीं, शो के निर्माताओं के खिलाफ केस भी दर्ज हुए हैं। पीटीआई के अनुसार, उल्लू एप ने बढ़ते दबाव के चलते शो के सभी एपिसोड्स को अपनी वेबसाइट और एप से हटा लिया।
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को NCW ने शो के होस्ट और अभिनेता एजाज खान के साथ-साथ उल्लू एप के सीईओ विभु अग्रवाल को समन जारी किया। NCW ने इस मामले में 9 मई को पेश होने का आदेश दिया है।
Also Read :
“अवनीत की फोटो पर लाइक ने मचाया बवाल, विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी”