“चौकस रहे राज्य: गृह मंत्रालय ने इमरजेंसी अलर्ट पर भेजी सख्त चिट्ठी”

गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा कि वे इमरजेंसी हालात में अपना तैयारी पूरी कर लें और तैयार रहें।

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखकर उनसे आवश्यक एहतियाती उपायों के कुशल कार्यान्वयन के लिए नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करने को कहा है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के साथ लगती भारत की सीमा और देश के हवाई अड्डों पर मौजूदा स्थिति की शुक्रवार को समीक्षा की।

इससे कुछ ही घंटों पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि उसने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकवादियों को मार गिराया और पाकिस्तान रेंजर्स की एक चौकी को भी नष्ट कर दिया है। 

"चौकस रहे राज्य: गृह मंत्रालय ने इमरजेंसी अलर्ट पर भेजी सख्त चिट्ठी"
“चौकस रहे राज्य: गृह मंत्रालय ने इमरजेंसी अलर्ट पर भेजी सख्त चिट्ठी”

सूत्रों ने बताया कि शाह ने भारत एवं पाकिस्तान की सीमा पर सुरक्षा संबंधी स्थिति की समीक्षा करने के अलावा देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों का भी जायजा लिया। सीमा सुरक्षा बल भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा करता है तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) देश के हवाई अड्डों, मेट्रो नेटवर्क और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है। शाह के साथ बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और बीएसएफ, सीआईएसएफ एवं नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक शामिल हुए। 

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई स्थानों पर बुधवार को हमले किए। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को भारतीय सैन्य स्थलों पर हमले के प्रयास किए जिन्हें भारतीय सशस्त्र बलों ने विफल कर दिया। इस घटनाक्रम के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

सभी राज्यों को तैयार रहने को कहा

सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को हर हालात में तैयार रहने का कहा। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी और जिला प्रशासन को कहा कि वे सभी जरूरी एहतियाती उपायों के कुशल कार्यान्वयन के लिए नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करें जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

वहीं, आगे युद्ध के दौरान जरूरी सामानों जैसे रसद आदि की भी खरीदारी करने को कहा है,जो जरूरत के समय सभी को उपलब्ध करवाया जा सके।

पाकिस्तान ने बीती रात किया था हमला

जानकारी दे दें कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से निशाना बनाया, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने पाक के 3 फाइटर जेट समेत उसकी दर्जनों मिसाइलों और ड्रोन को आसमान में ही खत्म कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने भी पाक के शहरों में तबाही मचा दी।

Also read :

“ऑपरेशन सिंदूर पर एकजुट देश: डिंपल यादव ने की सेना की सराहना