राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर भाकियू अटल के अध्यक्ष अमित चौधरी ने पांच लाख के इनाम की घोषणा की। इस धमकी के बाद पुलिस ने अमित चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के अध्यक्ष राकेश टिकैत के व्यापारियों पर दिए बयान का विरोध हो रहा है। भाकियू अटल के अध्यक्ष अमित चौधरी ने टिकैत का सिर कलम करने पर पांच लाख का इनाम देने की घोषणा करते हुए वीडियो वायरल किया है। जांच के बाद साइबर सेल में केस दर्ज किया गया है।

साइबर सेल के उपनिरीक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि फेसबुक पर 18 मई को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो को भारतीय किसान यूनियन (अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने जारी किया। इसमें उन्होंने भड़काऊ बातें कही हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को पांच लाख का इनाम दिया जाएगा, लिखा है।

इसमें अमित चौधरी ने राकेश टिकट की मानसिकता ठीक नहीं होने की बात कही है। कहा है कि उसने व्यापारियों को लेकर जो टिप्पणी की है, वह गलत हैं। व्यापारी किसान के लिए देवता का रूप है। ऐसे अनर्गल बयान देने वाले टिकैत की मानसिकता खराब हो चुकी है। इस मामले में साइबर सेल प्रभारी समय सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आगरा के रहने वाले किसान नेता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मेरठ में थाने के बाहर किया प्रदर्शन
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में एक शख्स ने भाकियू नेता राकेश टिकैत का सिर काटने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। आरोपी ने टिकैत का सिर काटने वाले को पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। इसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं मेरठ में भी कार्यकर्ताओं ने जानी थाने का घेराव कर दिया।
मुजफ्फरनगर में केस दर्ज
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक हंगामा किया। भारतीय किसान यूनियन की मेरठ जिला इकाई के अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर सवार होकर जानी थाने पहुंचे थे। भारतीय किसान यूनियन के एक प्रवक्ता ने बताया कि करीब दो घंटे के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अमित चौधरी नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है।
राकेश टिकैत की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मी
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी के चलते उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि वर्तमान में राकेश टिकैत की सुरक्षा में तीन पुलिसकर्मी तैनात हैं, जबकि भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को एक गनर मिला है। भाकियू पदाधिकारियों का कहना है कि राकेश टिकैत की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन पुख्ता इंतजाम करे।
Also Read :
“आकाश आनंद की रीएंट्री से बसपा में नई हलचल, मायावती ने दिल्ली में किया बड़ा एलान”