“बड़ा मंगल की महिमा अपार: कल करें ये उपाय, संकट होंगे दूर”

मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार हनुमानजी को अति प्रिय हैं. इन मंगलवार को अगर जातक मन से हनुमानजी को प्रसन्न करे तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है. 

सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह को सबसे बड़ा महीना माना गया है, इसलिए इसका नाम ज्येष्ठ पड़ा. ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार को भी बेहद शुभ माना जाता है. इस महीने में पड़ने वाले प्रत्येक मंगल पर हनुमानजी की उपासना परम पुण्यकारी बताई गई है. इस महीने आने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है.

मान्यता है कि ज्येष्ठ के मंगलवार को ही भगवान राम से हनुमानजी की मुलाकात हुई थी. भक्त और भगवान के इसी मिलन की तिथि को उत्सव के रूप में मनाने की परंपरा है. यह परंपरा त्रेतायुग से जुड़ी हुई है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि दूसरा बड़ा मंगल 20 मई यानी कल है. इस दिन कुछ उपाय करके आप बजरंगबली की कृपा प्राप्त कर सकते हैंं.

जानिए बड़े मंगल का धार्मिक महत्व

जानिए बड़े मंगल का धार्मिक महत्व
जानिए बड़े मंगल का धार्मिक महत्व


पौराणिक कथाओं के अनुसार, ज्येष्ठ माह में मंगलवार के दिन भगवान श्रीराम और हनुमानजी का मिलन हुआ था. इसी वजह से ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दौरान प्रभु राम अपने भक्तों की सभी इच्छाओं को पूर्ण करते हैं.

दूसरे बड़े मंगल के दिन करें ये उपाय

दूसरे बड़े मंगल के दिन करें ये उपाय
दूसरे बड़े मंगल के दिन करें ये उपाय

सिंदूर

हनुमान जी की पूजा में सिंदूर का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। ऐसे में बड़े मंगल के दिन बजरंगबली को सिंदूर चढ़ाना बिल्कुल भी न भूलें। पवनपुत्र को सिंदूर चढ़ाने से प्रभु राम और माता सीता की भी कृपा प्राप्त होती है। 

चमेली का तेल और चोला

बड़े मंगल के दिन बजरंगबली को चमेली का तेल और चोला भी अर्पित करें। इस दिन हनुमान जी के सामने चमेली तेल का दीया जलाना भी अत्यंत शुभ और फलदायी होता है। 

बेसन के लड्डू 

हनुमान जी को बेसन के लड्डू अति प्रिय है। तो बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली को बेसन के लड्डू का भोग अवश्य लगाएं। हनुमान जी की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होंगी। 

बूंदी 

बड़े मंगल के दिन बजरंगबली को बूंदी या बूदी के लड्डू का भी भोग लगा सकते हैं। बूंदी भी हनुमान जी को बेहद पसंद और इसका भोग लगाने से भक्तों की मुराद जल्द पूरी होती है। 

गुड़-चना

दूसरे बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को गुड़ चना अर्पित करें। कहते हैं कि ऐसा करने से व्यक्ति को मंगल दोष से छुटकारा मिलता है।

केला

बड़े मंगल के दिन बजरंगबली को केला का भोग लगाएं। केला चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी संकट और परेशानी दूर देते हैं। 

तुलसी 

हनुमान जी की पूजा और भोग बिना तुलसी के पूरी नहीं होती है। तो दूसरे बड़े मंगल के दिन बजरंगबली को तुलसी जरूर अर्पित करें। साथ ही हनुमान जी को जो भी भोग लगाएं उसमें तुलसी का पत्ता जरूर रखें।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए 5 प्रभावशाली मंत्र

1. ॐ हं हनुमते नमः
यह मूल बीज मंत्र है, जो हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए जपा जाता है।
2. ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
यह मंत्र हनुमान जी के रुद्रावतार स्वरूप की स्तुति करता है और जीवन की बाधाओं को दूर करता है।
3. ॐ रामदूताय नमः
हनुमान जी को राम का दूत मानकर यह मंत्र जपने से भक्तों को शक्ति और साहस मिलता है।
4. ॐ अंजनीसुताय नमः
यह मंत्र हनुमान जी की माता अंजनी के प्रति श्रद्धा प्रकट करता है और भक्तों को मानसिक शांति प्रदान करता है।
5. ॐ बजरंगबली नमः
यह मंत्र हनुमान जी के बजरंगबली स्वरूप की स्तुति करता है और भक्तों को बल और ऊर्जा प्रदान करता है।

Also Read :

“शनि जयंती पर मिलेगा ग्रहों से राहत का वरदान, साढ़ेसाती से मुक्ति के आसान उपाय”