आईपीएल 2025 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु को 42 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर धकेल दिया. इसी मैच में क्रुणाल पांड्या हिट विकेट होकर इस सीजन में इस तरह आउट होने वाले दूसरे, जबकि आईपीएल इतिहास के 17वें बल्लेबाज बने.
आईपीएल 2025 का 65वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी के पास प्लेऑफ के टॉप 2 में जगह बनाने का मौका था, लेकिन 42 रन से मिली हार के बाद वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर खिसक गई. एसआरएच ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी 189 रन ही बना सकी. मैच में आरसीबी के ओपनर फिल सॉल्ट और विराट कोहली को छोड़कर और कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. इसी मैच में आरसीबी के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या आईपीएल 2025 में हिट विकेट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने ,
पंड्या ब्रदर्स का अजूबा
दरअसल, 23 मई को लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ. इस दौरान हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 232 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में बेंगलुरु ने शानदार शुरुआत की लेकिन अंत में बिखर गई. आखिरी के 26 गेंद में टीम ने सिर्फ 16 रन बनाए और 7 विकेट गंवा दिए. इस दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या 19वें ओवर में बैटिंग करने के लिए उतरे थे. वो 5 गेंद में 8 रन बना चुके थे. फिर पैट कमिंस के यॉर्कर गेंद के खिलाफ उन्होंने तेज प्रहार करने की कोशिश की. लेकिन वो गेंद की बजाय ऑफ स्टम्प पर मार बैठे.

इस तरह से क्रुणाल हिट विकेट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 6 गेंद में 8 रनों की बनाए. इससे पहले उनके भाई हार्दिक 2020 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इसी अंदाज में आउट हुए थे. आंद्रे रसेल के खिलाफ क्रीज के अंदर जाकर उन्होंने थर्ड मैन की दिशा में खेलने की कोशिश की थी. लेकिन उनका पांव स्टम्प पर जाकर लग गया था और वो हिट विकेट हो गए थे. इस तरह पंड्या ब्रदर्स आईपीएल में भाईयों की पहली जोड़ी बन गई है, जो हिट विकेट आउट हुई है. हालांकि, वो इस अनचाहे रिकॉर्ड को याद नहीं रखना चाहेंगे.
IPL के 17वें खिलाड़ी

क्रुणाल पंड्या IPL 2025 में हिट विकेट से आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिनव मनोहर भी इसी तरह आउट हुए थे. इन दोनों से पहले 15 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो इस लीग में हिट विकेट हो चुके हैं. यानि क्रुणाल इस तरह शिकार होने वाले 17वें खिलाड़ी हैं.
आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले खिलाड़ी-
- मुसाविर खोटे- 2008
- मिस्बाह-उल-हक- 2008
- स्वप्निल असनोदकर- 2009
- रवींद्र जडेजा- 2012
- सौरभ तिवारी- 2012
- युवराज सिंह- 2016
- दीपक हुड्डा- 2016
- डेविड वार्नर- 2016
- शेल्डन जैक्सन- 2017
- रियान पराग- 2019
- हार्दिक पांड्या- 2020
- राशिद खान- 2020
- जॉनी बेयरस्टो- 2021
- साई सुदर्शन- 2022
- आयुष बडोनी- 2023
- अभिनव मनोहर- 2025
- क्रुणाल पांड्या- 2025