“मोदी की देशभक्ति पर कटाक्ष नहीं मंजूर, राहुल को घेरते दिखे शिंदे”

“देश की सुरक्षा पर न हो सियासत: एकनाथ शिंदे ने विपक्ष को दी नसीहत”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार (23 मई) को राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और अब विपक्ष को सेना और सरकार के खिलाफ बयानबाजी से बचना चाहिए। शिंदे ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व और निर्देश पर हमारी सेना ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है। उनके आतंकी ठिकाने तबाह किए गए हैं। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ कर पहलगाम में उजाड़े गए सिंदूर का बदला लिया गया है। पूरी दुनिया आज भारत के साथ खड़ी है।”

राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को जलन हो रही है। वो मोदी जैसे प्रधानमंत्री पर अविश्वास जता रहे हैं। क्या उनके खून में देशभक्ति नहीं है? जब देश की सुरक्षा की बात आती है, तो राजनीति नहीं, बल्कि सरकार और सेना के साथ खड़ा होना चाहिए।”

"मोदी की देशभक्ति पर कटाक्ष नहीं मंजूर, राहुल को घेरते दिखे शिंदे"
“मोदी की देशभक्ति पर कटाक्ष नहीं मंजूर, राहुल को घेरते दिखे शिंदे”

एकनाथ शिंदे ने पूछा – क्या उनके खून में देशभक्ति नहीं है?

एकनाथ शिंदे ने पूछा – क्या उनके खून में देशभक्ति नहीं है? शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “हमारा प्रतिनिधि‍मंडल अलग-अलग देशों में गया है। हमने श्रीकांत शिंदे से बात की जिनका प्रति‍निधिमंडल यूएई गया है। यूएई ने कहा हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ हैं। पूरी दुनिया बोल रही है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम भारत के साथ है लेकिन राहुल गांधी यहां राजनीति कर रहे हैं। शिंदे ने कहा “क्या उनके खून में देशभक्ति नहीं है?”

राहुल गांधी पर क्‍यों भड़के शिंदे?

राहुल गांधी पर क्‍यों भड़के शिंदे?
राहुल गांधी पर क्‍यों भड़के शिंदे?

राहुल गांधी पर क्‍यों भड़के शिंदे? दरअसल, राहुल गांधी ने तीन सवाल करते हुए एक पोस्‍ट लिखी है। जिसमें उन्‍होंने लिखा क्‍या जेजे (जयशंकर) बताएंगे कि भारत को पाकिस्‍तान के साथ क्‍यों जोड़ा गया है? पाकिस्‍तान की निंदा करने में एक भी देश ने भारत का समर्थन क्‍यों नहीं किया? तीसरा सवाल राहुल गांधी ने किया भारत-पाकिस्‍तान के बीच संघर्ष को रोकने के लिए अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को मध्‍यस्‍तता करने को किसने कहा?

तुर्की का बहिष्कार करेंगे

इस दौरान एकनाथ शिंदे ने मुंबई एयरपोर्ट पर तुर्की के खिलाफ शिवसेना द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “तुर्किए जो पाकिस्तान को समर्थन दे रहा है, उसे टरकाना ही पड़ेगा। उनकी एयरसर्विस हो या फल, या कोई भी उत्पाद, सबका बहिष्कार होना चाहिए और हम ऐसा करेंगे।”

प्रधानमंत्री ने भारत के सम्मान से समझौता किया: राहुल

राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोके जाने के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले दिनों दिए गए राष्ट्र के नाम संबोधन के अंश का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया, जिसमें मोदी ने कहा है कि सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर पर संवाद के दौरान पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जिसके बाद भारत ने भी उसकी बात पर विचार किया। 

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया, ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी और आपका ख़ून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आपने (प्रधानमंत्री) भारत के सम्मान से समझौता कर लिया।’’ 

Also Read :

AAP में फिर सियासी भूचाल: दिल्ली की इकलौती किन्नर पार्षद का इस्तीफा !