“चेन्नई का चला चक्रव्यूह, गुजरात 83 रन से पस्त!”

“CSK ने जीत से किया सीजन का समापन, गुजरात को दी अब तक की सबसे बड़ी हार!”

सीएसके ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हरा दिया है। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 230 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात की टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात ने इस तरह लगातार दो मैच गंवाए और उसकी यह आईपीएल में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। गुजरात की बल्लेबाजी इस मैच में काफी खराब रही और टीम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, जबकि अरशद खान ने 20, शाहरुख खान ने 19, राहुल तेवतिया ने 14, कप्तान शुभमन गिल ने 13 और राशिद खान ने 12 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और गेराल्ड कोएट्जे पांच रन बनाकर आउट हुए। गुजरात के लिए अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने दो विकेट झटके। वहीं, खलील अहमद और मथीशा पथिराना को एक-एक विकेट मिले। 

"चेन्नई का चला चक्रव्यूह, गुजरात 83 रन से पस्त!"
“चेन्नई का चला चक्रव्यूह, गुजरात 83 रन से पस्त!”

इस तरह सीएसके ने आईपीएल 2025 में अपना अभियान जीत के साथ समाप्त किया। हार के बावजूद गुजरात की टीम 14 मैचों में 18 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि सीएसके ने 14 मैचों में चौथी जीत दर्ज कर आठ अंक लेकर 10वें स्थान पर अपने अभियान का अंत किया। 

नहीं चला शुभमन गिल और सुदर्शन का जादू

नहीं चला शुभमन गिल और सुदर्शन का जादू
नहीं चला शुभमन गिल और सुदर्शन का जादू


आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन सीएसके के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं कर सके। सीएसके के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए शुभमन गिल 9 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, सुदर्शन ने जरूर 28 गेंद में 41 रनों की पारी खेलकर कुछ देर के लिए उम्मीद जगाई थी, लेकिन रविंद्र जडेजा ने उन्हें आउट गुजरात को पूरी तरह मैच से दूर कर दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने बिना कोई सिक्स लगाए 6 चौके लगाए। शुभमन के आउट होने के बाद टॉप ऑर्डर में जोस बटलर 5 रन ही बना पाए जबकि शेफरन रदरफोर्ड तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह एक बार फिर टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम एक्सपोज हो गई।

इसके बाद टीम के लिए शाहरुख ने जरूर कुछ आकर्षक शॉट खेले गए, लेकिन रविंद्र जडेजा की फिरकी में वह सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम में राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो सीएसके की तरफ से रविंद्र जडेजा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद का जलवा रहा। खास तौर से जडेजा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर गुजरात की कमर तोड़कर रख दी। सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा नूर अहमद और अंशुल कंबोज ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जडेजा ने 2 विकेट झटके जबकि खलील अहमद और मथीसा पाथिराना ने एक-एक विकेट लिए।

चेन्नई की विस्फोटक बैटिंग से हिला मैदान

चेन्नई की विस्फोटक बैटिंग से हिला मैदान
चेन्नई की विस्फोटक बैटिंग से हिला मैदान


गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शानदार रही। ओपनर बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने आते ही ताबड़तोड़ शुरुआत की और उन्हें डेवोन कॉन्वे को भी अच्छा साथ मिला। कॉनवे ने 35 गेंद में 52 रन और ब्रेविस ने 23 गेंद में अर्धशतक जड़े। सीएसके लिए आयुष म्हात्रे 17 गेंद में 34 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा उर्विल पटेल ने भी 19 गेंद में 37 रन कूट दिए। चेन्नई की टीम ने 3.4 ओवर में 44 रन बनाकर शानदार शुरुआत की जो म्हात्रे के तेज गेंदबाज अरशद खान के ओवर में बनाए गए 28 रन से ही संभव हो सका। म्हात्रे ने दूसरे ओवर में अरशद के ओवर में 2, 6, 6, 4, 4, 6 रन बनाए। चेन्नई ने इस लय को बरकरार रखा।

Also Read :

“हैदराबाद का धमाका: कोलकाता को 110 रन से रौंदा !