यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का सफल समापन आज 25 मई 2025 को हो गया है। ओवरऑल एक्सपर्ट के अनुसार पेपर का लेवल माडरेट से मुश्किल (Difficult) था।
कल पूरे देश में यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 की परीक्षा संपन्न हुई जिसमें पहली शिफ्ट के पेपर में एक सवाल ने लाखों उम्मीदवारों को हैरान कर दिया. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स पेपर 1 सुबह 09.30 बजे से 11.30 बजे के बीच आयोजित किया गया था. यह जीएस यानी जनरल स्टडीज का पेपर था (GS). अब दोपहर में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 का पेपर 2 यानी सीसैट (CSAT) होगा. यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 1 को लेकर उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं.
यूपीएससी परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. आईएएस, आईपीएस या आईएफएस अफसर बनने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तीनों चरणों में सफल होना जरूरी है. यूपीएससी पेपर 2 शुरू होने से पहले यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 1 एनालिसिस सामने आ गया है (UPSC 2025 Prelims Question Paper Analysis). इसे पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 1 प्रश्न पत्र का स्तर कितना कठिन या कितना आसान था.

कैसा था CSAT का पेपर?
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पेपर 2 यानी CSAT (Civil Services Aptitude Test) ने उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा दी है. कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की कि इस बार सीसैट का स्तर पहले की तुलना में काफी कठिन था. रीजनिंग, कॉम्प्रिहेंशन और मैथ्स से जुड़े सवालों ने परीक्षा हॉल में ही कई उम्मीदवारों को उलझा दिया.
परीक्षा का लेवल और उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया

उम्मीदवारों की रिएक्शन के आधार पर, भूगोल और करेंट अफेयर्स में मुश्किल प्रश्नों के साथ पेपर। मध्यम रूप से कठिन था। राजनीति, इतिहास और पर्यावरण जैसे अन्य टॉपिक के सवाल भी माडरेट थे। ओवरऑल एक्सपर्ट के अनुसार पेपर का लेवल माडरेट से मुश्किल (Difficult) था।
CSAT पेपर 2 के हालांकि कैंडिडेट से मिक्स्ड रिएक्शन मिले हैं। बहुत सारे कैंडिडेट ने पेपर 2 को लेंदी माना क्योंकि कॉम्प्रिहेंशन पैसेज की संख्या ज्यादा थी। पेपर आसानी से क्वालिफाई करने वाला था। लेकिन उम्मीदवारों को पेपर 2 में लॉजिकल रीजनिंग और रीडिंग बेस्ड सवालों को हल करने में टाइम मैनेजमेंट करने में दिक्कत हुई।
किस सेक्शन में पूछे गए कैसे सवाल?
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में शामिल हुए उम्मीदवारों की मानें तो प्रश्नों का सही संतुलन बनाया गया था. इसमें इतिहास, राजनीति विज्ञान, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और करेंट अफेयर्स जैसे सेक्शंस से अच्छे स्तर के प्रश्न पूछे गए थे. कुछ उम्मीदवारों ने बताया कि इस साल करेंट अफेयर्स पर कम फोकस किया गया था. उसके बजाय पॉलिटी और पर्यावरण जैसे स्टैटिक विषयों से ज्यादा सवाल पूछे गए थे. कई उम्मीदवार शिफ्ट 2 पेपर को लेकर स्ट्रेस में भी नजर आए.
यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 2 से बनेगी मेरिट
यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 1 के बाद 3 घंटे का ब्रेक दिया गया था. इसके बाद CSAT (पेपर 2) दोपहर 2:30 बजे से शुरू हुआ. यह पेपर 4:30 बजे खत्म होगा. यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 की आंसर की और विस्तृत एनालिसिस कुछ दिनों में UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी होने की संभावना है. यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 2 यानी CSAT क्वॉलिफाइंग पेपर है. इसमें 33% अंक हासिल करना जरूरी है. इससे कम मार्क्स होने पर आपको यूपीएससी परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा.