नासिक सिंहस्थ कुंभ मेले की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह महापर्व 31 अक्टूबर 2026 को ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा।
महाराष्ट्र के नासिक में 2027 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर है. नासिक में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले 2027-28 की तारीखों का ऐलान धर्म संसद के बाद किया गया। यह महापर्व 31 अक्टूबर 2026 को ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा और 20 फरवरी 2028 को समाप्त होगा। “श्री गंगा गोदावरी प्रसन्न” के जयघोषों के बीच सिंहस्थ के पुण्यकाल का आरंभ हुआ।

रविवार को इसे लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें देशभर से आए साधु-संत और प्रमुख अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. सीएम फडणवीस ने त्र्यंबकेश्वर में सिंहस्थ कुंभ मेला 2027 की तैयारी बैठक से पहले विभिन्न अखाड़ों के सम्मानित महंतों का पारंपरिक स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही बैठक में अमृत स्नान और प्रमुख पर्वों की तारीख निश्चित कर ली गई है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में नासिक में आयोजित बैठक में कुंभ को लेकर रूपरेखा तय की गई. इसे लेकर सीएम फडणवीस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “त्र्यंबकेश्वर, नासिक में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले 2027 की पूर्व तैयारी बैठक में अमृत स्नान और प्रमुख पर्वों की तारीख निश्चित कर ली गई है. हमारी गोदावरी मां की निर्मल धारा अविरल बहती रहे, इस दृष्टि से कई योजना बनाई गई है. इस हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हमने 4000 करोड़ रुपये के कार्यों की शुरुआत के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं, जबकि लगभग 2000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.”
कुंभ को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय
- साधु-संतों के लिए जमीन खरीदी जाएगी.
- तपोवन की जमीन खाली कराई जाएगी.
- गोदावरी नदी की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
- इस बार 13 अखाड़े कुंभ मेले में भाग लेंगे.
- श्रद्धालु जगतगुरु शंकराचार्य और साधु-संतों के दर्शन कर सकेंगे.
सिंहस्थ महापर्व की कब होगी शुरुआत?
पवित्र सिंहस्थ महापर्व की आधिकारिक शुरुआत 31 अक्टूबर 2026, शनिवार दोपहर 12:02 बजे रामकुंड, पंचवटी स्थित साधुग्राम में ध्वजारोहण के साथ होगी। इस शुभ अवसर पर नगर प्रदक्षिणा का आयोजन भी संपन्न होगा।
प्रमुख धार्मिक तिथियां और पर्वस्नान
- आखाड़ा ध्वजारोहण: शनिवार, 24 जुलाई 2027 (आषाढ़ कृष्ण पंचमी)
- प्रथम अमृतस्नान: गुरुवार, 29 जुलाई 2027 (आषाढ़ कृष्ण एकादशी)
- द्वितीय अमृतस्नान (महाकुंभस्नान): सोमवार, 2 अगस्त 2027 (सोमवती अमावस्या)
- तृतीय अमृतस्नान: तिथियां अगले चरण में घोषित की जाएंगी।
अन्य प्रमुख पर्वस्नान
- ऋषि पंचमी: 5 सितंबर 2027
- भाद्रपद शुद्ध एकादशी: 11 सितंबर 2027
- भाद्रपद पौर्णिमा: 15 सितंबर 2027
- आश्विन शुद्ध एकादशी एवं पौर्णिमा: 11 और 15 अक्टूबर 2027
- कार्तिक शुद्ध एकादशी एवं पौर्णिमा: 10 और 14 नवंबर 2027
- गंगा दशहरा उत्सव: 25 मई से 2 जून 2028
- महाशिवरात्रि: 27 फरवरी 2028
- वसंत पंचमी: 1 फरवरी 2028
- मौनी अमावस्या: 26 जनवरी 2028
गंगा-गोदावरी महोत्सव एवं समापन
- गंगा-गोदावरी महोत्सव: 8 फरवरी 2028
- सिंहस्थ समाप्ति: 20 फरवरी 2028 दोपहर 3:36 बजे
Also Read :
MahaKumbh के समापन पर प्रयागराज पहुंचे CM Yogi, अरैल घाट पर लगाई झाड़ू