दिल्ली के जंगपुरा में मद्रासी कैंप पर चला बुलडोज़र: 370 झुग्गियां ढहाई गईं !

दिल्ली के जंगपुरा इलाके में बुलडोजर एक्शन चल रहा है। यहां 300 से ज्यादा अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है। इसके विरोध में महिलाएं सामने आई हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और स्थानीय अधिकारी मौजूद हैं।

जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप में रविवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। यह अभियान बारापुला नाले के आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए अदालत के आदेशों के तहत चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई भारी बारिश के दौरान जल निकासी में बाधा और जलभराव की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से की जा रही है, क्योंकि नाला संकुचित होकर पानी के बहाव को रोक रहा था। 

दिल्ली के जंगपुरा में मद्रासी कैंप पर चला बुलडोज़र: 370 झुग्गियां ढहाई गईं !
दिल्ली के जंगपुरा में मद्रासी कैंप पर चला बुलडोज़र: 370 झुग्गियां ढहाई गईं !

अब तक कुल 370 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। इनमें से 189 निवासियों को पात्र मानते हुए नरेला में फ्लैट आवंटित किए गए हैं, जबकि 181 लोग पुनर्वास के लिए अयोग्य पाए गए हैं।

अतिक्रमण हटने पर नई दिल्ली व दक्षिण दिल्ली को मिलेगी जलभराव से निजात

अतिक्रमण हटने पर नई दिल्ली व दक्षिण दिल्ली को मिलेगी जलभराव से निजात
अतिक्रमण हटने पर नई दिल्ली व दक्षिण दिल्ली को मिलेगी जलभराव से निजात


बारापूला से अतिक्रमण हटने के बाद नई दिल्ली व दक्षिण दिल्ली को जलभराव से निजात मिल सकेगी। यहां झुग्गी बसी होने के कारण नाले की सफाई नहीं हो रही थी और नई दिल्ली व दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में हर मानसून में भारी जलभराव की समस्या उत्पन्न होती थी। 

यहां तक कि पिछले वर्षों में खान मार्केट, लोधी रोड और आसपास के सांसदों के आवासों तक में पानी भर गया था, जिससे उनका घरेलू सामान तक खराब हो गए था। यहां से अतिक्रमण हटने पर नाले की सफाई करने में दिक्कत नहीं होगी। यहां से अतिक्रमण हटने पर नाले की सफाई करने में दिक्कत नहीं होगी। 

रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात

ये कार्रवाई सुबह तड़के शुरू हुई है। डीडीए के अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स एक साथ मिलकर बस्ती में एंट्री किया। अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कई जेसीबी मशीनें और बुलडोजर लगाए गए। 

विरोध को लेकर धरने पर बैठे लोग

सुरक्षा के लिए दूसरी पैरामिलिट्री फोर्सेस की भी तैनाती की गई। फिर बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ। मद्रासी कैंप में रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया। लोग धरने पर बैठ गए। पुलिस ने लोगों को उठाया। लोग प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।

हाईकोर्ट ने 9 मई को दिया था आदेश

जंगपुरा इलाके में मद्रासी कैंप को गिराने के लिए हाईकोर्ट ने 9 मई को आदेश दिया था। इसके बाद कई बार प्रशासन की तरफ से लोगों को घर खाली करने के नोटिस दिए गए, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने घर खाली नहीं किए। फिर नोटिस का वक्त पूरा होने के बाद आज बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। 

समझिए इस केस की पूरी टाइमलाइन

दिल्ली के जंगपुरा इलाके में बुलडोजर एक्शन क्यों हो रहा है? इसकी पूरी टाइमलाइन समझिए। हाईकोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान माना कि मद्रासी बस्ती अतिक्रमण कर बनाई गई है। ये अवैध है। वहीं, बस्ती के पास ही बारापूला नाला है। जिसकी गंदगी और पानी लोगों के लिए बड़ी समस्याएं बना हुआ है। बीमारियां बढ़ रही हैं। 

सरकार ने इसके बदले लोगों को नरेला में दिए फ्लैट

साथ ही मॉनसून सीजन में जलभराव का भी बड़ा रीजन है। इसलिए नाले की सफाई के लिए अवैध बस्ती को हटाना जरूरी है। 9 मई को हाईकोर्ट ने मद्रासी कैंप को गिराने का आदेश दिया। लोगों के पुनर्वास के लिए नरेला में फ्लैट उपलब्ध कराने का आदेश दिया लेकिन मद्रासी कैंप के लोगों का आरोप है कि केवल 189 लोगों को ही फ्लैट मिले हैं। बाकी लोगों को नहीं मिले हैं। ऐसे में वो अब कहां जाएंगे? 

Also Read :

“इलेक्ट्रिक वाहनों पर दिल्ली सरकार का बड़ा दांव, CM ने किया छूट का ऐलान”