बिहार: किस सीट से लड़ेंगे निशांत कुमार? जेडीयू सांसद का बड़ा खुलासा !

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की भी एंट्री हो सकती है। पार्टी के नेता निशांत कुमार के चुनाव लड़ने पर जोर दे रहे हैं। साथ ही जेडीयू सांसद ने निशांत कुमार की सीट का भी खुलासा कर दिया है।

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है, इस बार वजह हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार। लंबे समय से राजनीति से दूरी बनाए रखने वाले निशांत कुमार को लेकर अब यह अटकलें तेज हो गई हैं कि वे 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतर सकते हैं। इस पर अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक वरिष्ठ सांसद ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि पार्टी निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की तैयारी कर चुकी है और वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परंपरागत और मजबूत मानी जाने वाली हरनौत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

बिहार: किस सीट से लड़ेंगे निशांत कुमार? जेडीयू सांसद का बड़ा खुलासा !
बिहार: किस सीट से लड़ेंगे निशांत कुमार? जेडीयू सांसद का बड़ा खुलासा !

हरनौत सीट वह क्षेत्र है जहां से नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और कई बार विधायक रह चुके हैं। यही कारण है कि इस सीट को ‘नीतीश कुमार का गढ़’ माना जाता है। जेडीयू सांसद के बयान के बाद अब यह साफ हो गया है कि पार्टी अगली पीढ़ी के नेतृत्व को आगे लाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। हालांकि अभी तक खुद निशांत कुमार या नीतीश कुमार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं जोरों पर हैं।

बताया जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं में भी इस बात को लेकर उत्साह है और अगर निशांत कुमार चुनाव लड़ते हैं, तो उन्हें जमीनी स्तर पर व्यापक समर्थन मिल सकता है। वहीं विपक्ष इस मुद्दे पर सियासी हमला करने का मौका नहीं छोड़ रहा और इसे “परिवारवाद की राजनीति” करार दे रहा है। बावजूद इसके, जेडीयू नेता निशांत को एक पढ़े-लिखे और साफ-सुथरी छवि वाले चेहरे के रूप में सामने लाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

अब देखना होगा कि पार्टी इस फैसले को कब औपचारिक रूप देती है और क्या वाकई निशांत कुमार 2025 में सियासी पारी की शुरुआत करते हैं।

नालंदा से जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार के लिए सीट तक का खुलासा कर दिया है।

नालंदा की इस सीट से चुनाव लड़ने की उठी मांग

नालंदा की इस सीट से चुनाव लड़ने की उठी मांग
नालंदा की इस सीट से चुनाव लड़ने की उठी मांग

जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि निशांत कुमार अगर राजनीति में आते हैं तो इससे पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश होंगे। जेडीयू सांसद ने कहा कि निशांत कुमार को नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की मांग उठ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निशांत कुमार को नालंदा के लोग जरूर जिताएंगे। 

सीएम नीतीश कुमार से की अपील

जेडीयू सांसद ने निशांत कुमार को इस्लामपुर से टिकट दिए जाने की मांग करते हुए सीएम नीतीश कुमार से अपील भी की है। उन्होंने कहा कि यदि वो यहां से चुनाव लड़ते हैं तो इस्लामपुर की जनता उन्हें जीत का ताज पहनाकर विधानसभा में भेजेगी।

जोरों से उठ रही मांग

पार्टी नेता शिव कुमार ने सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को अगले विधानसभा में चुनाव लड़ने के लिए प्रशंसा की है। इसे पार्टी के लिए महत्वपूर्ण कदम भी बताया है।

चुनाव को लेकर तेजस्वी ने शुरू किया डिजिटल मंच

बता दें कि बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को एक नये डिजिटल मंच की शुरुआत की और लोगों से ‘एक नया बिहार बनाने’ के लिए एक साथ आने का आग्रह किया। 

राज्य के लोग चाहते हैं बदलाव- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘राज्य के लोग बदलाव चाहते हैं। इस सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है। वे चुनाव में एक नई सरकार चुनना चाहते हैं। हम (राजद) उनकी आवाज बनेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘लोगों को आगे आना चाहिए और इस डिजिटल मंच के माध्यम से एक नया बिहार बनाने में हमारा साथ देना चाहिए।’

Also Read :

यूपी 2027: अखिलेश का एलान, कांग्रेस संग लड़ेंगे विधानसभा चुनाव !