राहुल गांधी के आवास पर इंडिया ब्लॉक की बड़ी बैठक!

राहुल गांधी के आवास पर आज इंडिया ब्लॉक की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में 25 पार्टियों के 50 नेता मौजूद थे। इस बैठक में यह तय किया गया कि सांसद 11 अगस्त को संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकालेंगे।

2025 के आम चुनावों की तैयारियों के बीच विपक्षी गठबंधन INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) की एक और महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर आयोजित हुई। इन पार्टियों में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलपी, एसपी, आरजेडी, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीएमएल, एफबी, जेएमएम, टीएमसी, एनसीपी (एसपी), शिवसेना (यूबीटी), डीएमके, वीसीके, आरएसपी, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (एम), के कांग्रेस (जे), एमएनएम, एमडीएमके, केएमडीके, पीडब्ल्यूके शामिल है।

राहुल गांधी के आवास पर इंडिया ब्लॉक की बड़ी बैठक!
राहुल गांधी के आवास पर इंडिया ब्लॉक की बड़ी बैठक!

बता दें कि आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके बताया था कि कैसे चुनाव में धांधली की जा रही है और वो सारे तथ्य सभी नेताओं के सामने रखेंगे। इसी मामले पर इस बैठक का आयोजन किया गया था। बता दें कि इसी बैठक में ये भी तय हुआ है कि 17 अगस्त से बिहार में महागठबंधन वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत करेगा। साथ ही 30 अगस्त को इस यात्रा का समापन पटना में होगा, जहां महागठबंधन की ज्वाइंट रैली होगी। इस यात्रा में तेजस्वी और राहुल गांधी मौजद होंगे। 

बिहार में हो सकती है अगली बैठक

बिहार में राहुल – तेजस्वी की यात्रा का समापन एक सितंबर को होगा. इस मौके पर इंडिया गठबंधन के सारे बड़े नेता इकट्ठे हो सकते हैं. तेजस्वी यादव ने आज सभी नेताओं को इसको लेकर न्‍योता दिया.  साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार SIR प्रक्रिया के खिलाफ इंडिया गठबंधन की यात्रा की जानकारी दी. संभव है कि इंडिया गठबंधन का महाजुटान अब महीने के अंत में बिहार में हो सकता है. 

 राहुल गांधी के आवास पर इंडिया ब्लॉक की बैठक

आज की बैठक में यह तय हुआ है कि सभी इंडिया ब्लॉक के नेता 11 अगस्त को संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकालेंगे। इस मीटिंग में सभी नेताओं के सामने राहुल गांधी ने पीपीटी दिया। राहुल गांधी ने सभी इंडिया ब्लॉक के नेताओं को बताया कि चुनाव में कैसे धांधली की जा रही है।

 राहुल गांधी के आवास पर इंडिया ब्लॉक की बैठक
 राहुल गांधी के आवास पर इंडिया ब्लॉक की बैठक

बता दें कि इस बैठक में राजद के तेजस्वी यादव, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, एमएनएम प्रमुख और राज्यसभा सांसद कमल हासन भी पहुंचे थे। इसके अलावा इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, तिरुचि शिवा, अभिषेक बनर्जी भी राहुल गांधी के आवास पर मौजूद थे। 

क्या बोले डी राजा?

इस बैठक को लेकर भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा, “कहा गया है कि 11 अगस्त को इंडिया ब्लॉक के सांसद संसद से चुनाव आयोग तक मार्च करेंगे। यह विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई इंडिया ब्लॉक के नेताओं की पहली बैठक है। हम सभी इंडिया ब्लॉक के सभी दलों के नेताओं के साथ बातचीत करने की उनकी पहल की सराहना करते हैं। आज की बैठक बहुत ही सार्थक रही।

मुद्दा मतदाता सूची के SIR को लेकर चल रहे विवाद, चुनाव आयोग के कामकाज और मतदाता पंजीकरण के मामले में हो रही गड़बड़ियों पर था। राहुल गांधी ने एक पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र का हवाला देते हुए कई उदाहरण दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज बिहार में जो हो रहा है, वह देश में कहीं भी हो सकता है। इसलिए, यह एक गंभीर मुद्दा है, जो हमारे देश के लोकतंत्र को चुनौती दे रहा है। 

क्या बोले नेता?

बैठक के बाद फारुख अब्दुल्ला ने कहा, ‘सबसे पहले तो हमने वो फिल्म देखी जिसमें वोट चोरी दिखाया गया है। हमने देखा कि कैसे एक घर में 80 वोटर्स थे। हमने जम्मू कश्मीर के स्टेटहुड पर भी बात की है। इस मामले पर इंडिया गठबंधन हमारे साथ है।’ वहीं मुकेश साहनी ने कहा, ‘देश में वोट की चोरी कैसे हो रही है, उसपर चर्चा हुई। SIR पर चर्चा हुई। बिहार में वोट चोरी के बारे में हमलोगों को पहले पता चल गया। इसपर हर बूथ पर काम करेंगे।

17 अगस्त से राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में यात्रा शुरू होगी जो 1 सितंबर तक चलेगी। चुनाव बहिष्कार पर कोई चर्चा नहीं हुई। हम लोकतंत्र को मानने वाले हैं। बिहार की जनता पर भरोसा है। हम बिहार चुनाव का बहिष्कार नहीं करेगा।’ वहीं तेजस्वी यादव ने कहा, ‘देश में जो तानाशाही चल रही है, उसी पर इस बैठक में चर्चा हुई है।’

Also Read ;

विपक्ष के हंगामे से गूंजा संसद, राज्यसभा की कार्यवाही 11 अगस्त तक स्थगित !