
1 अप्रैल से होगी highway यात्रा महंगी !
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने प्रति ट्रिप पांच से दस रुपये तक टोल शुल्क बढ़ाया है। टोल शुल्क की नई दरें 31 मार्च की मध्य रात्रि (एक अप्रैल) से लागू होंगी। नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है और नए वित्त वर्ष के शुरू होते ही आम लोगों की जेब पर जोर का झटका…