इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के अंतर्गत ऑल इंडिया मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

नरेंद्र त्रिपाठी रायबरेली

रायबरेली _ गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स अकैडमी मटिया रायबरेली में दिनांक 2 फरवरी से 6 फरवरी तक हो रहा है इस टेनिस टूर्नामेंट में देश भर के 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं टूर्नामेंट के आयोजक एवं सचिव मोहम्मद अय्याज के अनुसार इस टूर्नामेंट में 30 वर्ष से 70 वर्ष तक के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं इसमें महिलाओं की भी संख्या करीब 25 के करीब है टूर्नामेंट के डायरेक्टर हसमत अली के अनुसार रायबरेली के करीब 25 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।सचिव मोहम्मद अय्याज़ के अनुसार रायबरेली में यह टूर्नामेंट में सुबह मैच 8:00 बजे स्टार्ट होंगे जो की देर रात तक चलेंगे दो टेनिस कोर्ट पर flud लाइट की भी व्यवस्था की गई है आने वाले सारे खिलाड़ियों को रायबरेली के अलग-अलग होटलों में रोकने की भी व्यवस्था की गई है l इस प्रतियोगिता में सिंगल डबल्स एवं मिक्स डबल्स के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं मैनेजिंग डायरेक्टर संजय वर्मा के अनुसार यह हमारे रायबरेली जिले के लिए बहुत गर्व की बात है कि देश भर के इतने खिलाड़ियों का यहां पर जमावड़ा होने जा रहा है सभी खिलाड़ी और सभी खिलाड़ियों के खाने-पीने की वव्यवस्था की गई है जो की गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स अकादमी में उनके लिए की जाएगी । जिले भर के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वह आकर के इस टूर्नामेंट को अवश्य देखें lधन्यवाद इस अवसर पर टूर्नामेंट सचिव मोहम्मद अयाज टूर्नामेंट डायरेक्टर हसमत अली, गोल्ड स्मिथ अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय वर्मा गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स ,रायबरेली टेनिस एसोसिएशन की सेक्रेटरी श्वेता वर्मा ,संयोजक अमित उपाध्याय, राजू कुशवाहा, सुनील कुमार, आशुतोष जायसवाल ,डॉक्टर जमाल ,डॉक्टर आकाश ,सोनू, सूरज, डॉक्टर जावेद ,अनिल गौतम,कारण वीर सिंह, राजेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।