रामकुंड चौराहा से चिकमंडी चौराहा तक चला अतिक्रमण हटाने का अभियान

रिपोर्ट दीपक गुप्ता

सीतापुर उप जिलाधिकारी महमूदाबाद श्रीमती शिखा शुक्ला की अध्यक्षता में राजस्व विभाग, नगर पालिका परिषद महमूदाबाद और पुलिस की संयुक्त टीम ने रामकुंड चौराहा से चिकमंडी चौराहा तक सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की।

इस अभियान में तहसीलदार महमूदाबाद अनिल कुमार राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शैलेंद्र दुबे और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से कब्जा की गई जगहों को खाली कराया और दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों को भविष्य में सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी।

अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी प्रकार के विरोध की सूचना नहीं मिली, और अभियान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रशासन ने कहा कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखा जा सके और आम जनता को सुगम यातायात मिल सके।