टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ओपनर स्मृति मंधाना को BCCI की ओर से साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में सम्मानित किया गया. मुंबई में हुए BCCI के सालाना ‘नमन अवॉर्ड्स’ में भारतीय 2023-24 सीजन में भारतीय क्रिकेट के इन दोनों सितारों को साल के सबसे बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. इन दोनों के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर BCCI ने सम्मानित किया. वहीं पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले सुपरस्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए खास तौर पर सम्मानित किया गया. हर साल की तरह BCCI ने शनिवार 1 फरवरी को एक बार फिर देश के बेस्ट क्रिकेटर्स को सम्मानित किया. मुंबई के फाइव स्टार होटल में हुए इन अवॉर्ड्स में सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट के बड़े धुरंधर खिलाड़ियों को ही सम्मानित नहीं किया गया, बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
BCCI अवॉर्ड सूची ….
- कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- सचिन तेंदुलकर
- बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर- जसप्रीत बुमराह
- BCCI स्पेशल अवॉर्ड- रविचंद्रन अश्विन
- बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू ( पुरुष )- सरफराज खान
- बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर महिला- स्मृति मंधाना
- बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू ( महिला )- आशा शोभना
- टॉप रन गेटर वनडे- स्मृति मंधाना
- टॉप विकेट टेकर वनडे- दीप्ति शर्मा