दलित युवती की हत्या पर फूट-फूट कर रोए सपा सांसद

अयोध्या : शुक्रवार शाम से लापता एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। लाश के पास ही युवती के खून से लथपथ कपड़े भी मिले। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।इसी प्रकरण में कल अवधेश प्रसाद ने युवती के परिजनों से मुलाकात की थी और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था।

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेस प्रसाद ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें वह फूट-फूटकर रोने लगे, अयोध्या सांसद ने कहा- हम बिटिया की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। कैसे यह बेटी के साथ हो गया? हमे इतिहास क्या कहेगा? अवधेश प्रसाद लगातार रोते रहे और भगवान राम से गुहार लगाने लगे। उन्होंने कहा, लोकसभा में हम पीएम नरेंद्र मोदी के सामने बात रखेंगे, यदि न्याय नहीं मिला तो हम लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे।

वहीं मिल्कीपुर सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर सीएम योगी ने मंच से कहा, ‘यहां के सांसद जो नौटंकी कर रहे हैं देखिएगा जब जांच खत्म होगी और जब सच सामने आयेगा तो इसमें भी किसी समाजवादी पार्टी के आदमी का ही हाथ होगा |

अखिलेश यादव ने प्रशासन पर लगाए आरोप
वहीं एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।