ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले जयशंकर की अमेरिका में मौजूदगी को लेकर राहुल का बयान,….

संसद के बजट सत्र का तीसरा दिन दोनों ही सदनों में हंगामें से भरा रहा है. पहले विपक्ष ने सरकार पर कुंभ में हुई भगदड़ में मरने वालों के असल आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया.

उसके बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर की अमेरिका में मौजूदगी पर सवाल उठाए

राहुल के दावे के बाद बीजेपी के तमाम नेता उन पर हमलावर हैं और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला बोला …

राहुल गांधी ने कहा, “मैंने राष्ट्रपति का भाषण सुना. मैंने इससे पहले और उससे पहले और उससे भी पहले इसी तरह का भाषण सुना है. हमने ये किया है, हमने वो किया है.” राहुल गांधी ने कहा कि चीन कई चीजों के निर्माण में भारत से दस साल आगे है और हमें भी बच्चों को बैटरी, रोबोट, इलेक्ट्रिक कार के बारे में पढ़ाना होगा |

राहुल गांधी ने इस भाषण के दौरान कहा, “अगर हमारे देश में अच्छा प्रोडक्शन सिस्टम होता तो विदेश मंत्री को अमेरिका जाकर अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजपोशी में हमारे प्रधानमंत्री को शामिल कराने के लिए अनुरोध नहीं करना पड़ता. जिस दौरान राहुल गांधी भाषण दे रहे थे, उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी लोकसभा में मौजूद थे और उनके पीछे मौजूद सत्ता पक्ष के सांसदों ने राहुल गांधी के इस बयान का जमकर विरोध किया |

विदेश मंत्री एस जयशंकर का पलटवार

लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तीखे शब्दों में पलटवार किया है.

सोशल मीडिया एक्स पर अपने अकाउंट में एस जयशंकर ने लिखा, “नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जानबूझकर दिसंबर 2024 की मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में झूठ बोल रहे हैं.”

जयशंकर ने लिखा, “मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के विदेश मंत्री और वहां के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मिलने गया था.”

एस जयशंकर ने अमेरिका में उस दौरान अपने कुछ अन्य कार्यक्रमों का भी ज़िक्र किया और कहा कि कभी भी ‘पीएम को आमंत्रण’ के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई थी. “यह एक सामान्य ज्ञान की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेते हैं.. राहुल गांधी का बयान राजनीति से प्रेरित हो सकता है, लेकिन इससे भारत को विदेशों में नुक़सान होता है.”

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने यानी जनवरी की 20 तारीख़ को अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपना कार्यभार संभाला है.उनकी ताजपोशी के मौक़े पर देश-विदेश के कई मेहमान अमेरिका में मौजूद थे, जिनमें राजनीतिक शख्सियत और कारोबारी लोग भी शामिल हैं. हलांकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसमें शामिल नहीं थे,भारत की तरफ़ से विदेश मंत्री एस जयशंकर उस कार्यक्रम में मौजूद थे |