तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

अभिनेत्री पुष्पालता का 87 साल की उम्र में निधन फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। साउथ फिल्म की अभिनेत्री रही पुष्पालता का 87 साल की उम्र में चेन्नई में एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। तमिल फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री पुष्पालता का एक लंबी बीमारी के बाद 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया।

फिल्मी जगत में दुख की लहर
बुधवार को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर से एक खबर आती है, जिसके कारण लोग शोक में डूब जाते हैं। साउथ फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री पुष्पालता लंबे समय से बीमार चल रही थी, जिसके चलते आज चेन्नई में 87 साल की उम्र में उनका निधन हो जाता है।

फिल्मी करियर की शुरुआत
पुष्पालता ने साल 1958 में तमिल फिल्म से अपना करियर शुरू किया, जिस फिल्म का नाम ‘सेनकोट्टई सिंगम’ था। इसके बाद साल 1969 में उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा, उस फिल्म का नाम था ‘नर्स’। अपने फिल्म सफर के दौरान इन्होंने लगभग 100 फिल्मों में काम किया है। पुष्पालता ने साउथ फिल्म के कई कलाकारों का साथ काम किया, जिसमें एमजी रामचंद्रन से लेकर कमल हासन जैसे दिग्गज अभिनेता शामिल रहे। पुष्पालता सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि वह एक शानदार नर्तकी और निर्माता भी रही।