लखनऊ में सपा दफ्तर के सामने लगा विवादित पोस्टर; चुनाव आयोग ओढ़ ले कफन,27 में आएंगे, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे; अखिलेश के बयान के बाद चुनाव आयोग निशाने पर

उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव हुआ। वोटिंग के दिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की। लखनऊ में समाजवादी पार्टी की पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। वहीं शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक विवादित पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है ,लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में चुनाव आयोग पर भाजपा को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया गया है। पोस्टर में लिखा है, भाजपा को संरक्षण देने वाला चुनाव आयोग ये ‘कफन’ ओढ़ ले , दूसरे पोस्टर में अखिलेश यादव की महाकुंभ में गंगा स्नान करते हुए फोटो लगाई गई है, इसमें 2027 और 2032 के चुनाव को लेकर बड़े दावे किए गए हैं।

छात्र सभा के प्रदेश सचिव की तरफ से लगाया गया पोस्टर

इस पोस्टर जरिए अपील की गई है कि जिलेवार कार्यक्रम चलें, चुनाव आयोग को कफन भेंट करें जैसे संदेश भी दिए गए हैं। यह पोस्टर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल अज़ीम मंसूरी की ओर से लगाया गया है। पोस्टर के माध्यम से चुनाव आयोग के खिलाफ उठाए गए सवालों और चुनौतीपूर्ण शब्दों ने राजनीतिक गर्मी को और बढ़ा दिया है। इस घटना के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर उठाए थे सवाल
चुनाव आयोग के खिलाफ ये विवादित पोस्टर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम मंसूरी ने लगवाया है. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मिल्कीपुर उपचुनाव में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर तीखा हमला किया था. सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है. चुनाव आयोग मर गया है. हमें सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा।