महाकुंभ में आस्था की लहर,42 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

संगम में डुबकी लगाने के लिए रविवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। छुट्टी के दिन स्नान का इस कदर उत्साह है कि सुबह दस बजे तक ही 76.33 लाख लोग स्नान कर चुके थे। इसमें दस लाख से अधिक कल्पवासी भी शामिल हैं। मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो सुबह 57.07 लाख आस्थावान स्नान कर चुके थे। रविवार सुबह दस बजे तक स्नान करने वालों की संख्या शनिवार को डुबकी लगाने वाले 42 करोड़ श्रद्धालुओं में जोड़ दी जाए तो अब तक 42.76 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर और अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
माघ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी पर संगम में स्नानार्थियों की संख्या एक करोड़ पार कर गई थी। वहीं, रविवार को भी सुबह से स्नान का जो सिलसिला शुरू हुआ तो दिन चढ़ने के साथ बढ़ता ही जा रहा है। माना जा रहा है कि इसका सबसे बड़ा कारण एकादशी पर जमा हुई भक्तों की भीड़ है। प्रयागराज जंक्शन हो या फिर सिविल लाइंस बस अड्डा, फाफामऊ पुल हो या फिर शाखी और नैनी ब्रिज, रविवार सुबह से हुजूम हर ओर से संगम की ओर बढ़ता दिखा।

मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ एवं पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले मार्ग पर सभी बड़े वाहनों के प्रवेश प्रतिबंध जारी है। यह प्रतिबंध श्रद्धालुओं की भीड़ सामान्य होने तक जारी रहेगा। आकस्मिक सेवा के लिए एम्बुलेंस एवं अग्निशमन को छोड़कर सभी के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेंगा। प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य कुम्भ क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचाने में सहयोग करें।

13 फरवरी महाकुंभ आएंगे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद व विधायक 13 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करेंगे। साय ने यहां कहा, 13 तारीख को मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और पार्टी के विधायक महाकुंभ जा रहे हैं क्योंकि 144 वर्ष बाद ऐसा शुभ मुहूर्त आया है। हम सभी लोग पुण्य के भागी बनना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री साय सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों, नेता प्रतिपक्ष और सभी विधायकों तथा सांसदों (लोकसभा व राज्यसभा) को 13 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष सिंह ने पत्र लिखकर कहा कि गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का अनुभव करने का अवसर प्राप्त होगा।