भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे मैच को फ्लड लाइट की खराबी की वजह से रोकना पड़ा। इसके कारण दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैदान से लौटना पड़ा था।
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जा रहा है. टीम इंडिया की पारी के दौरान लाइट चली गई. कटक के बाराबाती स्टेडियम की एक फ्लडलाइट अचानक खराब हो गई. इस वजह से मैदान पर रौशनी कम हो गई. लाइट जाने के बाद मैच काफी देर तक रुका रहा. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया की विस्फोटक शुरुआत हुई , इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 48 रन बना लिए. इस दौरान रोहित शर्मा ने खबर लिखने तक 18 गेंदों में 29 रन बनाए. रोहित ने इस पारी में 3 छक्के और एक चौका लगाया. शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 17 रन बनाए. गिल ने 3 चौके लगाए. लेकिन इसके बाद लाइट में दिक्कत आ गई.

फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा –
लाइट में दिक्कत की वजह से मैच रुक गया. भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला. एक्स पर टीम इंडिया के फैंस ने कई पोस्ट शेयर की हैं.
सरकार ने लिया ऐक्शन
फ्लड लाइट में खराबी की वजह से भारतीय पारी के दौरान छठे ओवर के बाद स्टेडियम की एक फ्लड लाइट खराब होने की वजह से मैच कुछ देर के लिए रुका रहा. जब मुकाबला फिर शुरू हुआ तो एक गेंद बाद फ्लड लाइट का पूरा टावर ही ठप हो गया. अब इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने ओडिशा क्रिकेट संघ (OCA) को कारण बताओ नोटिस भेजा है. ओडिशा सरकार के खेल निदेशक सिद्धार्थ दास की ओर से भेजे नोटिस में कहा गया है कि ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन को निर्देश दिया जाता है कि वह इस मामले में विस्तृत स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे और उन व्यक्तियों/एजेंसियों की पहचान करे जो इसके लिए जिम्मेदार थे. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए उपायों की रूपरेखा प्रस्तुत करे.