अमेठी। अमेठी जिले में शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टोल गेट के पास शनिवार सुबह ट्रक और बस की टक्कर होने से कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यात्रियों को ग्वालियर से लेकर गोरखपुर जा रही बस ने शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टोल गेट के पास ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दी. बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र में तैनात पीआरबी 2794 की सक्रियता से यात्रियों की जान बचाई गई. समय रहते बस से यात्रियों को पीआरवी कर्मियों ने बाहर निकाला,

12 लोग हुए घायल
इस हादसे में कुल 12 यात्री घायल हुए हैं. ड्राइवर सहित चार यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. बाजारशुक्ल क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है.