चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत को लगा झटका,चोटिल हुआ दिग्गज खिलाड़ी

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंच गई है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है, जो कि 20 फरवरी को खेला जाएगा , इसी बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत रविवार को दुबई में आईसीसी एकेडमी में अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान उनके बाएं घुटने में चोट लग गई। हालांकि इस मामले पर अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर होगी. इससे पहले बांग्लादेश से मुकाबला होगा |

पंत को कैसे लगी चोट?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय स्‍क्‍वॉड में ऋषभ पंत और केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज शामिल किया गया था। वहीं, अब टीओई की रिपोर्ट के मुताबिक, अभ्यास सत्र के दौरान नेट सेशन हार्दिक पंड्या बल्‍लेबाजी कर रहे थे और पंत ठीक बगल में खड़े थे। इसी बीच पंड्या ने एक शॉट मारा और वह सीधे ऋषभ पंत के बाएं घुटने पर जाकर लग गया। इसके बाद ऋषभ पंत दर्द से कराहते नजर आए।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती। रिजर्व: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।