प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का समापन होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर शाही स्नान है। इसी के साथ महाकुंभ का समापन हो जाएगा। अगर आप इन आखिरी दिनों में विमान से प्रयागराज जाने की सोच रहे हैं तो आपको जेब ज्यादा खाली करनी पड़ सकती है। प्रयागराज के लिए हवाई किराये में फिर से तेजी आ गई है। महाकुंभ के आखिरी दिनों में प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट का किराया साधारण किराये के मुकाबले 8 गुना तक बढ़ गया है। बात अगर दिल्ली से प्रयागराज की करें तो यह किराया 25 हजार रुपये से ज्यादा चला गया है। वहीं मुंबई से प्रयागराज का किराया 30 हजार रुपये के पार हो गया है। साथ ही ऑटो और ई-रिक्शा वाले एक किमी के 100 रुपए तक वसूल रहे तो बाइक वाले 50 रुपए मनमाना किराया वसूल रहे हैं। ऐसे में लोगों को एंट्री पॉइंट्स से मेले तक जाने के लिए 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक देने पड़ रहे हैं।
पहले भी हुई थी बढ़ोतरी
यह पहली बार नहीं है जब प्रयागराज जाने के लिए हवाई किराए में तेजी आई है। पिछले महीने में भी इसमें काफी तेजी आई थी। उस समय 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर शाही स्नान के लिए जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई थी। इससे हवाई किराया आसमान पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में सरकार ने इसमें कुछ हस्तक्षेप किया था और किराए में कुछ कमी आई थी।