चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इस महामुकाबले लिए दोनों ही टीमें पूरी तैयार हैं। आपको बताते चलें की पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से हार चुका हैं, जबकि भारत ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ आगाज किया है। ऐसे में भारतीय टीम की नजर पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत का चौका लगाना चाहेगे रोहित
पाकिस्तान से हुए पिछले तीन मुकाबले में टीम इंडिया ने सभी मैचों में जीत दर्ज की हैं। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को 2024 टी20 विश्व कप में, 2023 वनडे विश्व कप में अहमदाबाद में और 2023 एशिया कप में कोलंबो में करारी शिकस्त देकर सभी तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। और आज भारत जीतकर जीत का चौका लगाना चाहेगा।
भारत और पाकिस्तान के आंकड़े
आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स (विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करे तो कुल 13 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 10 और पाकिस्तान 3 मुकाबले जीती हैं। ये तीनों जीत (2004, 2009 और 2017) पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में ही मिली है। वहीं, इसमें टी20 फॉर्मेट को भी शामिल कर लिया जाए तो आईसीसी टूर्नामेंट्स (टी20-वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) के 21 मैचों में भारत ने 17 और पाकिस्तान ने चार मैच जीते हैं। 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। उसके बाद से टीम इंडिया पाकिस्तान को लगातार पटखनी दे रही है।