महाकुंभ ने रचा इतिहास, बने कई गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्रयागराज महाकुंभ की चर्चा दुनियाभर में खूब हो रही है. 45 दिनों तक चले इस महायोजन में की विश्व रिकॉर्ड भी टूटे हैं. आज इस भव्य आयोजन की समाप्ति भी हो गई. लगभग 66 करोड़ लोगों ने दिव्य कुंभ में हिस्सा लिया. सबसे रोचक बात ये रही कि अमेरिका सहित 100 देशों की आबादी से अधिक लोग प्रयागराज कुंभ के दौरान पहुंचे.

महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था
महाकुंभ में 70 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात थे
इनमें से 37 हजार से ज्यादा पुलिसवाले, 14 हजार से ज्यादा होमगार्ड्स और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे
यह आयोजन कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह सनातन परंपरा और भारत की सांस्कृतिक शक्ति का प्रतीक था
महाकुंभ के समापन के मौके पर श्रद्धालुओं ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ की
महाकुंभ में बने कई रिकॉर्ड
66.30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए
महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या अमेरिका की आबादी से दोगुनी
193 देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में आए
सिर्फ भारत और चीन की आबादी महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से ज्यादा
120 करोड़ हिंदुओं में से 66 करोड़ से ज्यादा ने डुबकी लगाई, महाकुंभ मेला क्षेत्र दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से 166 गुना बड़ा
महाकुंभ मेला जोन का स्ट्रक्चर 4 हजार हेक्टेयर में फैला हुआ, 4 लाख से ज्यादा टेंट-तंबू, और 1.5 लाख टॉयलेट बनाए गए
महाकुंभ में स्वच्छता का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 ने श्रद्धालुओं की संख्या में ही नहीं, बल्कि स्वच्छता के मामले में भी एक नया इतिहास रचा है. इस बार महाकुंभ मेला क्षेत्र के चार अलग-अलग जोनों में एक साथ 19 हजार सफाईकर्मियों ने मिलकर सफाई की और झाड़ू लगाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया. यह पहल न केवल महाकुंभ के स्वच्छता अभियान को मजबूत करने का प्रतीक बन गई, बल्कि इससे जुड़े हर व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा भी बनी.

हैंड पेंडिंग ने बनाया रिकॉर्ड

दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड हैंड पेंटिंग को लेकर बना है, जहां 10,102 लोगों ने एक साथ पेंडिंग की. ये पेंटिंग लोगों द्वारा एक सामूहिक प्रयास था, जिसमें लोगों ने अपना कौशल दिखाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड 7660 लोगों का था.

झाड़ू लगाने को लेकर बनाया रिकॉर्ड

महाकुंभ में झाड़ू लगाने के अभियान ने एक मील का पत्थर स्थापित किया है. महाकुंभ में 19000 लोगों ने एक साथ झाड़ू लगाकर मेला क्षेत्र की सफाई अभियान को गति की. इसके साथ ही ये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया. इससे पहले ये रिकॉर्ड 10,000 लोगों का था.