मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं, यह शर्मनाक है !

जोस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम का कप्तान कौन हो सकता है? मौजूदा समय में 3 खिलाड़ी कप्तानी हासिल करने के दावेदार माने जा रहे हैं, जिनमें हैरी ब्रूक सबसे ऊपर हैं।

जोस बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच के बाद आठ टीमों के टूर्नामेंट से अपनी टीम के बाहर होने की जिम्मेदारी लेते हुए शुक्रवार को इंग्लैंड के सफेद गेंद प्रारूप के कप्तान का पद छोड़ने की घोषणा की। इंग्लैंड बुधवार को अफगानिस्तान से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया। टीम ग्रुप बी में शनिवार को अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी।

जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ते हुए क्या कहा?

इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं। यह मेरे और टीम के लिए सही फैसला है।’ उन्होंने कहा, ‘यह बिल्कुल स्पष्ट है। परिणाम की दृष्टि से यह टूर्नामेंट मेरी कप्तानी के लिए महत्वपूर्ण था। जाहिर है पिछले कुछ टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद अब दो हार के साथ इस टूर्नामेंट से बाहर होने से मुझे लगता है कि यह शायद मेरे और मेरी कप्तानी के लिए रास्ते का अंत है, यह शर्मनाक है।’

2022 में संभाली थी बटलर ने कप्तानी

बटलर ने इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद जून 2022 में कप्तानी संभाली और इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में खेले गये 2022 टी20 विश्व कप में जीत दिलाई।उनके कार्यकाल में टीम अपने 50 ओवर और टी20 विश्व कप खिताब का बचाव करने में असफल रही। भारत में 2023 में 50 ओवर का विश्व कप में इंग्लैंड अफगानिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहा। पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उन्हें भारत से हार का सामना करना पड़ा।

यह मेरे लिए, टीम के लिए सही निर्णय है…

उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए, टीम के लिए सही निर्णय है। कोई आएगा और बैज (ब्रैंडन मैकुलम) के साथ काम करेगा। वह टीम को बेहतर तरीके से वहां ले जाएगा जहां इसकी जरूरत है।’ बटलर ने 44 एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है, जिसमें 18 जीत और 25 हार का सामना किया है। उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है, जिसमें 51 मैचों में 26 जीत के साथ 22 हार शामिल है। इसमें तीन मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला।