महाकुंभ के अद्भुत मोमेंट्स, जो सोशल मीडिया पर जमकर हुए वायरल, जिसे लोग हमेशा रखेंगे याद

उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 को सोमवार से महाकुंभ की शुरुआत हुई थी। जो लगभग 45 दिन तक चला जो पौष पूर्णिमा से शुरू होकर महाशिवरात्रि स्नान के साथ खत्म हो गया। इस महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। 144 वर्षों के बाद लगें महाकुंभ ने इस बार ढेरों यादों और इतिहास को अपने साथ समेटे हुए महाशिवरात्रि को समाप्त हो गया।

लेकिन इस महाकुंभ ने कई लोगों को ऐसी यादें दे दी है, जो वह कभी-भी नहीं भूल सकेंगे। जहां इस महाकुंभ ने कुछ आम लोगों को खास बना दिया। इस महाकुंभ में बाबाओं से लेकर इंफ्लूएंसर्स के बिजनेस आइडिया और उनके वीडियो ने भी लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा। ऐसे ही कुछ वायरल वीडियो हम आपको बताते हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा…

रुद्राक्ष की माला बेचने महाकुंभ आई मोनालिसा को कभी भी नहीं भूल सकेंगे। क्योंकि आज वह जिस भी मुकाम पर पहुंची है, वह फेम उन्हें महाकुंभ में आकर रुद्राक्ष की माला बेचने से मिला है। महाकुंभ में आकर मोनालिसा ऐसी वायरल हुई कि वह आज किसी स्टार से कम नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोनालिसा The Dairy of Manipur फिल्म भी कर रही हैं, जिसे सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं।

आईआईटी बाबा…

इस महाकुंभ में आईआईटी बाबा के नाम से अभय सिंह भी जमकर वायरल हुए। आईआईटी बाबा आजकल खूब पॉडकास्ट और इंटरव्यू कर रहे हैं। दरअसल एक निजी चैनल के रिपोर्टर से बातचीत के दौरान उन्होंने जैसे ही बताया है कि वह आईआईटी बॉम्बे से ऐरो स्पेस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है, हर कोई यह बाबा की बात सुनते ही शॉक्ड रह गया। जिसके बाद उनकी हर कोई उनकी हर एक एक्टिविटी को रिकॉर्ड करके लोगों ने उन्हें वायरल कर दिया। हालांकि आईआईटी बाबा ने Ind vs Pak के मैच को भी लेकर भविष्यवाणी की थी, और बताया था कि भारत यह मैच हार जाएगा। इसके बाद लोगों ने आईआईटी बाबा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।

दातुन बेचने वाला ब्वॉयफ्रेंड…

महाकुंभ में अपनी गर्लफ्रेंड की सलाह पर दातुन बेचने वाला यह लड़का भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ। महाकुंभ के दौरान दातुन बेचते बेचते इस लड़के को ऐसा फेम मिला कि वह टीवी शो और मीडिया में भी छा गया। अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ और सम्मान करने की बात के चलते हुए उसकी वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया।

डिजिटल स्नान…

महाकुंभ के अंतिम दिनों में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ। जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस वायरल वीडियो में एक महिला अपने मोबाइल फोन से अपने पति से वीडियो कॉल पर बात करती हुई नज़र आती हैं, हालांकि इसके कुछ ही देर बाद महिला अपने फोन को गंगा में डुबकी लगा देती हैं जैसे ही इस महिला का वीडियो वायरल हुआ लोगों ने इसे ऑनलाइन स्नान का नाम दे देते हैं।

चिमटा बाबा…

महाकुंभ आए चिमटा बाबा, जिन्हें लोग ‘एक हाथ खड़े बाबा’ के नाम से भी जानते हैं। उनका भी एक वीडियो इस महाकुंभ में जमकर वायरल हुआ। जब एक यूट्यूबर ने बाबा से कुछ अटपटा सवाल पूछा तो बाबा उस यूट्यूबर की अपने चिमटे से जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद बाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ

कांटे वाले बाबा…

कांटों के बीच लेटे एक बाबा का भी वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ। जिसमें वह कांटे पर लेटे नजर आते थे। इस दौरान जब एक महिला बाबा को वहां से हटाने की कोशिश की तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उस महिला पर जमकर भड़ास निकली।

चंदन लगाने का बिजनेस…

महाकुंभ के दौरान, कई इंफ्लूएंसर भी अपने बिजनेस आइडिया के साथ भी सामने आए। एक शख्स ने तो चंदन लगाने के बिजनेस से ही लोगों को लखपति बनने तक की स्कीम सुझाई थी। और बताया कि कैसे महाकुंभ में आए लोगों को चंदन लगा कर लखपति बना जा सकता है। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ

चना बेचने का बिजनेस…

चना बेचने के बिजनेस को भी एक इंफ्लूएंसर ने काफी प्रमोट किया था। इस वीडियो में शख्स बताता है कि मैं 20 रुपये प्लेट चना बेचने वाला हूं। जिससे मैं शाम तक करीब 5 हजार रुपये बना लूंगा। इस वीडियो को भी 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले थे।