राजस्थान फीडर पर पुल के निर्माण कार्य के दौरान नहर में गिरा मजदूर

पंजाब के मुक्तसर के गांव थांदेवाला में राजस्थान फीडर पर चल रहे पुल के निर्माण कार्य दौरान कल रविवार को एक मजदूर नहर में गिर गया। गोताखोरों द्वारा नहर में मजदूर की तलाश की जा रही है, मगर देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं। जानकारी अनुसार गांव थांदेवाला में राजस्थान फीडर के ऊपर दो पुलों के निर्माण का कार्य चल रहा है। कल रविवार को कार्य दौरान एक मजदूर जोकि हाईड्रा चालक है, वह नहर में गिर गया। मौके पर मौजूद गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गांव थांदेवाला में नहर पर रणजीत सिंह उर्फ पिंटू (28) वासी मुक्तसर उसके साथ ही काम करता है। वह हाईड्रा चालक के तौर पर कार्य कर रहा है। सुबह करीब 10 बजे वे पास ही में चाय पीने जा रहा था और पुल के पास से गुजरने लगा और नहर में गिर गया। गुरप्रीत सिंह व अन्य मजदूरों के अनुसार वह ठेकेदार की लापरवाही का शिकार हुआ है क्योंकि पुल पर रखी गईं चालियां बांधी नहीं गई थीं और न ही जाल बिछाया गया था। न ही पुल पर नीचे को कोई रस्सियां लटकाई गईं थी। जिस कारण मजदूर चाली समेत ही नहर में गिर गया |

उधर मौके पर पहुंचे तहसीलदार जतिंदरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें एसडीएम का फोन आया था कि यह घटना घटी है। वे मौके पर आए हैं । उन्होंने कहा कि पुल का अभी चालीस प्रतिशत कार्य हुआ है। पहले तो पुल जब बन रहा है तो उसके ऊपर से मजदूर को ही गुजरना ही नहीं चाहिए था। पहली गलती तो उसकी खुद ही है, दूसरी गलती ठेकेदार की है जिसकी लापरवाही से ये घटना घटी। न चालियां बांधी न कोई नीचे रस्सियां लटकाई गईं थी। अगर कोई रस्सियां ही लटकाई होती तो शायद वो लटकर अपनी जान बचा सकता था।

उधर, साइट इंचार्ज रजनीश पाण्डेय ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही इस पुल का कार्य शुरू हुआ है। हालांकि नहर पर दो पुलों का कार्य चल रहा है। एक पुल का कार्य करीब 15 दिन से हो रहा है, मगर इस नहर के पुल पर कार्य दो दिन पहले ही शुरू हुआ है। जिस कारण अभी तो जाल बिछाया ही जा रहा था और नट-बोल्ट भी पूरी तरह कसे नहीं गए थे। वे तो हर किसी को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि अभी पुल का कार्य चल रहा है तो इस तरफ से न गुजरें। इसके लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं।