यूपी में एक बार फिर ट्रांसफर का दौर शुरू हो गया है। योगी सरकार ने पीसीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। बलिया, बदायूं, बुलंदशहर और मिर्जापुर में नगर मजिस्ट्रेट रहे अफसरों का तबादला कर दिया है।
यूपी में एक बार फिर ट्रांसफर का दौर शुरू हो गया है। योगी सरकार ने पीसीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। बलिया, बदायूं, बुलंदशहर और मिर्जापुर में नगर मजिस्ट्रेट रहे अफसरों का तबादला कर दिया है। योगी सरकार ने जालौन के एसडीएम रहे सुरेश कुमार पाल को नगर मजिस्ट्रेट बदायूं, लखनऊ विकास प्राधिकरण के नजूल अधिकारी संजय कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर, मिर्जापुर एसडीएम आसाराम वर्मा को नगर मजिस्ट्रेट बलिया, एसडीएम लखीमपुर खीरी रहे विनीत कुमार उपाध्याय को मिर्जापुर का नगर मिजस्ट्रेट बनाया गया है।
11 थानाध्यक्षों का किया तबादला
इसके अलावा गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राज ने सोमवार को 11 थानाध्यक्षों को इधर से उधर कर दिया। एसओजी प्रभारी प्रमोद सिंह को जमानियां एसओ और पुलिस लाइन में तैनात रोहित कुमार मिश्रा को एसओजी प्रभारी नियुक्त किया है। इसी तरह प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा तारावजी को बहरियाबाद, मुहम्मदाबाद एसओ शैलेश कुमार मिश्रा को भुड़कुड़ा, बहरियाबाद एसओ शैलेंद्र कुमार पांडेय को रेवतीपुर थाने की कमान सौंपी है।
इसी क्रम में बरेसर एसओ राजीव कुमार त्रिपाठी को थानाध्यक्ष सादात, सादात के कौशलेंद्र प्रताप सिंह को प्रापर्टी सीजर प्रकोष्ठ, संतोष कुमार पाठक को पुलिस लाइन से बरेसर एसओ, गहमर प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर को मुहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक और रेवतीपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय को पुलिस अधीक्षक का वाचक बनाया गया है। एसपी ने सभी को तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
17 जनवरी को 14 जिलों के डीएम बदले गए थे
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 17 जनवरी को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन मंडलायुक्त व 14 जिलाधिकारी सहित 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। हाल ही में सचिव स्तर पर प्रोन्नत हुए लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और कानपुर नगर के राकेश कुमार सिंह अब मुख्यमंत्री के सचिव तथा बाराबंकी के डीएम सत्येन्द्र कुमार विशेष सचिव बनाए गए।
यूपी के 20 PCS अफसर बनेंगे आईएएस
यूपी के 20 पीसीएस अफसरों को आईएएस बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। 31 जनवरी को आईएएस बनाने के लिए विभागीय कमेटी की बैठक में मुहर भी लग जाएगी। हालांकि संघ लोक सेवा आयोग ने नियुक्ति विभाग के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे दी है। बतादें कि वर्ष 2024 के 12 और वर्ष 2025 के आठ रिक्तियों के लिए डीपीसी होगी। यह पहला मौका है जब एक साथ दो चयन वर्ष के लिए डीपीसी हो रही है। अभी तक केवल एक ही चयन वर्ष के लिए पदोन्नतियां होती रहीं हैं।