भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बवाल काटते हुए फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए उसे बाहर का रास्ता दिखा अपना हिसाब चुकता किया. इस जीत के साथ ही यह भी तय हो गया अब फाइनल मैच की मेजबानी पाकिस्तान से छिन जाएगी. यह पहले से तय था अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो इसे दुबई में कराया जाएगा. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इसे लेकर चुटकी ली और ऐसा पोस्ट किया जिससे पूरे पाकिस्तान को मिर्ची लगेगी.
टीम इंडिया ने मंगलवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की और टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 264 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की सूझ बूझ भरी पारी ने 48.1 ओवर में भारत को जीत दिलाई. केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की आखिर में आकर खेली गई पारी ने मैच का नतीजा तय कर दिया.