बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पंजाब की मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सरकार 3 साल तक सोती रही और अब जाकर ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू करने की बात कर रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को शिकस्त देने के बाद अब बीजेपी पंजाब की भगवंत मान सरकार पर हमलावर है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल खड़े करते हुए पूछा कि किसानों से किए गए वादों का क्या हुआ?
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी ने पंजाब के किसानों को 6 फसलों पर एमएसपी का टॉप-अप देने का वादा किया था लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हुआ’. चुग ने सवाल उठाया कि आधुनिक और उच्च उपज वाले बीज देने का जो दावा किया गया था, वह कहां है?
‘3 साल से सो रही थी आप सरकार’
तरुण चुघ ने कहा, ‘पंजाब की आप सरकार तीन साल तक सोती रही और अब जाकर ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू करने की बात कर रही है’. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ने तंज कसते हुए पूछा, ‘आखिर मान सरकार को तीन साल क्यों लग गए जागने में? अगर पंजाब सरकार वाकई में गंभीर है तो सबसे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान और सभी विधायकों को नार्को टेस्ट कराना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो कि वे खुद इस समस्या से मुक्त हैं या नहीं’. चुग ने कहा, अब ‘आपदा सरकार’ के जाने का समय आ गया है और पंजाब के किसान इंतजार कर रहे हैं कि उनके साथ किए गए वादे कब पूरे होंगे’ |