बरेली में 4 साल के बच्चे की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत; परिवार में मचा कोहराम

बरेली : बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे एक 4 साल के बच्चे की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर खजुरिया का रहने वाला इशहाक का चार साल का बेटा मुजम्मिल घर के बाहर खेल रहा था, तभी घर के पास से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.
परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी. बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि एक ट्रैक्टर से मासूम की दबकर मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रायबरेली में वाहन की टक्कर से छात्र की मौत; यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जाते समय हुआ हादसा: रायबरेली में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. छात्र अपने दो साथियों संग बाइक से परीक्षा देने जा रहे थे. मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के रघुपुर का है. यहां पूरे पांडेय गांव के रहने वाले तीन छात्र बाइक से परीक्षा देने प्रतापगढ़ जा रहे थे.

रास्ते में अचानक सामने से एक चार पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतक पूरे पाण्डेय गांव के रहने वाले वेद प्रकाश के पुत्र आदित्य पांडेय बताये जा रहे हैं.
थानाध्यक्ष सलोन जेपी सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट में एक छात्र की मौत हुई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई के लिए भेज दिया है।