BJP MP प्रदीप ने संसद में दिया बयान: मोदी जी ही पिछले जन्‍म में..

बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने संसद में दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी पूर्व जन्म में शिवाजी महाराज थे। जिससे वह विवादों से घिर गए है |

BJP MP प्रदीप ने संसद में दिया बयान: मोदी जी ही पिछले जन्‍म में..शिवाजी महाराज थे
BJP MP प्रदीप ने संसद में दिया बयान: मोदी जी ही पिछले जन्‍म में..शिवाजी महाराज थे

ओडिशा से बीजेपी के सांसद प्रदीप पुरोहित ने संसद में ऐसा बयान दिया जिस पर विवाद हो गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे। उनके इस बयान को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला। वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने इसे छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बताया है। बजट सत्र के दौरान दिए गए इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी पर हमला बोला है। उनका कहना है कि बीजेपी छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत का राजनीतिकरण कर रही है।

बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने क्या कहा जानिए

बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने लोकसभा में बोलते हुए एक संत से मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संत ने उन्हें बताया था कि नरेंद्र मोदी का पूर्व जन्म छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में हुआ था। प्रदीप पुरोहित ने कहा, ‘मैं जिस क्षेत्र से आता हूं, वहां एक गंधमर्दन पहाड़ी क्षेत्र है। वहां एक गिरिजा बाबा संत रहते हैं। एक दिन बातचीत चल रही थी तो उन्होंने हमें बताया कि देश के आज जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, वे अपने पूर्व जन्म में महाराज छत्रपति शिवाजी थे। इसलिए आज वे भारत को दुनिया में सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की भावना से काम कर रहे हैं।’

बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने क्या कहा जानिए
बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने क्या कहा जानिए

विपक्ष ने उठाया सवाल

कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया

कांग्रेस और शिवसेना नेताओं को प्रदीप पुरोहित का बयान रास नहीं आया. उन्‍होंने इसे छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत और महानता का अपमान करार दिया गया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर अब बहस भी छिड़ गई है. कुछ लोगों ने पुरोहित से माफी मांगने को भी कहा है. कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इन लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के माननीय जिरोटोप नरेंद्र मोदी के सिर पर रखकर उनका घोर अपमान किया है और अब इस बीजेपी सांसद का यह घिनौना बयान सुनिए.”

क्‍या बोली प्रियंका चतुर्वेदी ?
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि बीजेपी के इन बेशर्म चाटुकारों को नियंत्रित करने की जरूरत है. पीएम मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से करना बिल्कुल अस्वीकार्य है. एक सोशल मीडिया यूजर ने दावे पर अविश्वास और मजाक उड़ाते हुए पूछा, ‘छत्रपति जी के जन्म के बीच के वर्षों में मोदी कहाँ थे?? ये भी बता दो…! बेवकूफ हो क्या.’

क्‍या बोली प्रियंका चतुर्वेदी ?
क्‍या बोली प्रियंका चतुर्वेदी ?

बीजेपी सांसद ने दी बयान पर सफाई

अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया है और राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। संसद में मैंने कहा कि मैं बरगढ़ से सांसद हूं और वहां एक बहुत बड़ी पहाड़ी है, जहां एक संत रहते हैं। एक बार मैं उनके आश्रम गया था और चर्चा के दौरान उन्होंने पूछा कि मैं देश के मौजूदा प्रधानमंत्री के बारे में क्या जानता हूं।

बीजेपी सांसद ने कहा कि मैंने कहा कि हम सभी उन्हें जानते हैं और वे राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। फिर उन्होंने मुझे बताया कि जब वे तपस्या में थे, तो उन्हें संदेश मिला कि नरेंद्र मोदी अपने पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे और इस जन्म में वे नरेंद्र मोदी के रूप में पैदा हुए है। मैंने यह बात संसद सत्र के दौरान ही कही थी। मेरा इरादा छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करना नहीं था, हम सभी उनका सम्मान करते हैं।

बीजेपी सांसद ने दी बयान पर सफाई
बीजेपी सांसद ने दी बयान पर सफाई

BJP सांसद को माफी मांगनी चाहिए

अखंड भारत के आराध्य देव और रैयतों के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज का बार-बार अपमान करने तथा महाराष्ट्र और दुनिया भर के शिव प्रेमियों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए भाजपा नेतृत्व द्वारा एक सुनियोजित साजिश रची जा रही है। भाजपा शिव-द्रोही है। हम शिवाजी का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। नरेंद्र मोदी को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और इस सांसद को निलंबित करना चाहिए।

BJP सांसद को माफी मांगनी चाहिए

Also Read : जाने दालचीनी से कैसे होंगे सेहत मे ये बड़े बदलाव !

औरंगजेब की कब्र विवाद पर बसपा सूप्रीमो मायावती का रिएक्शन !