IPL 2025 का आगाज आज से, ओपनिंग सेरमोनी मे दिखेगा बॉलीवुड का जलवा !

आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत होने जा रही है , आईपीएल 2025 का पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच से पहले उद्घाटन समारोह आयोजित होगा जिसमें बॉलीवुड के कुछ सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे !

IPL 2025 का आगाज आज से, ओपनिंग सेरमोनी मे दिखेगा बॉलीवुड का जलवा !
IPL 2025 का आगाज आज से, ओपनिंग सेरमोनी मे दिखेगा बॉलीवुड का जलवा !

आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स 2025 में अपने खिताबी बचाव के लिए तैयार है , केकेआर को इस रास्ते में पहली चुनौती विराट कोहली की आरसीबी से मिल रही है. आईपीएल 2025 के आज होने वाले आगाज से पहले केकेआर ने कप्तान बदलकर नई स्ट्रेटजी के साथ उतरने की तैयारी कर ली है. केकेआर की कप्तानी इस बार अजिंक्य रहाणे करेंगे, जबकि आरसीबी की कमान इस बार रजत पाटीदार के हाथों में है। केकेआर ने पिछले सीजन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया था। रहाणे के सामने खिताब को बरकरार रखने की चुनौती होगी, जबकि पाटीदार के पास वो काम करने का मौका है जो अब तक उनसे पहले आरसीबी का कोई कप्तान नहीं कर सका है। बेंगलुरु की टीम ने कभी भी आईपीएल नहीं जीता है और पाटीदार के सामने फ्रेंचाइजी को पहले खिताबी जीत दिलाने का मौका रहेगा। केकेआर और आरसीबी के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7.00 बजे होगा। 

केकेआर और आरसीबी के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा
केकेआर और आरसीबी के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा

कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इस मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर होगी.

लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप
लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप

 16 साल बाद ओपनिंग मैच में भिड़ेंगी केकेआर और आरसीबी

 इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब कोलकाता और बेंगलुरू की टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. पहली बार ऐसा आईपीएल 2008 में हुआ था. तब केकेआर ने विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी. आईपीएल 2008 के पहले मैच में केकेआर के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रन की तूफानी पारी खेली थी.

केकेआर ने जीते हैं 3 खिताब

 यह आईपीएल का 18वां सीजन है. कोलकाता नाइटराइडर्स अब तक खेले गए 17 सीजन में से तीन बार चैंपियन बन चुकी है. केकेआर आईपीएल की तीसरी सबसे कामयाब टीम है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5-5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम एक भी आईपीएल नहीं जीत सकी है.

केकेआर ने जीते हैं 3 खिताब
केकेआर ने जीते हैं 3 खिताब

मैच मे बारिश होने की संभावना
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि उद्घाटन समारोह मैच शुरू होने से पहले होगा और 35 मिनट तक चलेगा। टॉस से पहले कार्यक्रम शुरू होगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उद्घाटन समारोह या मैच में किसी तरह बाधा ना आए। गांगुली ने कहा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हमें उद्घाटन समारोह के लिए 35 मिनट का वक्त दिया है। इस दौरान हमें पूरा कार्यक्रम आयोजित करना होगा, जैसा कि हर साल होता है।

मैच मे बारिश होने की संभावना
मैच मे बारिश होने की संभावना

IPL 2025 का आगाज होगा धमाकेदार:

आईपीएल के 18वें सीजन की ओपनिंग सेरिमनी की शुरुआत श्रेया घोषाल और करन औजला की धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ हो सकती है। इसके अलावा दिशा पटानी, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा बन सकते हैं।

जैसा कि सभी जानते हैं अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है ऐसे में खबर सामने आई है कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की प्रमोशन के लिए आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंच सकते हैं।

IPL 2025 का आगाज होगा धमाकेदार:
IPL 2025 का आगाज होगा धमाकेदार

ALSO READ : दिल्ली HC जज के घर भारी मात्रा में मिली नकदी !