हार्दिक पांड्या पर पिछले सीजन एक मैच का बैन लगा था। इसी वजह से वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उनकी वापसी होगी।

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमों की निगाहें आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज करने पर होंगी। गुजरात के खिलाफ मैच के लिए मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी होना लगभग तय है। वह बैन की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। तब सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। अब हार्दिक की वापसी होगी, तो ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि कौन सा प्लेयर मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन से बाहर होगा।
किसकी होगी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी ?
हार्दिक पांड्या आमतौर पर पांचवें से सातवें क्रमों पर बैटिंग करते आए हैं. CSK के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन को देखा जाए तो टीम सुव्यवस्थित लग रही है. जहां तक हार्दिक पांड्या की वापसी की बात है, उन्हें रॉबिन मिंज की जगह दी जा सकती है. मिंज विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन मुंबई की टीम में पहले ही रायन रिकेल्टन विकेटकीपर के रूप में मौजूद हैं. ऐसे में गुजरात के खिलाफ मैच में रॉबिन मिंज पर गाज गिरने की ज्यादा संभावना है. वो CSK के खिलाफ मैच में सिर्फ 3 रन बना पाए थे.

IPL 2025 के पहले मैच में मुंबई को मिली थी हार
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने अभी तक एक ही मुकाबला खेला है, जिसमें उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और पूरी टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 155 रन ही बना पाई थी। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतकों की बदौलत आसानी से टारगेट चेज कर लिया था। मुंबई की टीम आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में इस समय 8वें नंबर पर मौजूद है और उसका नेट रन रेट माइनस 0.493 है।
सूर्यकुमार यादव सबसे बेहतरीन विकल्प

उन्होंने एक बयान में कहा- मेरी गैरमौजूदगी में जाहिर तौर पर कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव बेस्ट विकल्प हैं। वह भारतीय टी20 टीम के कप्तान भी हैं। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में वापसी के बाद मुंबई इंडियंस ने 2024 का सीजन उथल-पुथल भरा रहा, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। 2024 में भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद मुंबई के मुख्य खिलाड़ी अपने चैंपियन वाली छवि में लौटने के लिए तैयार हैं।
रोहित और शुभमन से धांसू प्रदर्शन की उम्मीद

मुंबई के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदा लय चिंता का सबब है. मुंबई इंडियंस की एक और समस्या विकेटकीपर बल्लेबाज की है. टीम रयान रिकलेटन पर बहुत अधिक निर्भर है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ स्पिनरों की मददगार पिच पर कलाई के स्पिनर विघ्नेश पुथुर ने अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया. लेकिन उनकी असली परीक्षा गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर होगी |
हार की हैट्रिक लगा चुकी है मुंबई इंडियंस

IPL 2024 में भी मुंबई इंडियंस ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन उसे अपने आखिरी दोनों मैच हारने पड़े थे, वहीं IPL 2025 में उसके अभियान की शुरुआत CSK के खिलाफ हार के साथ हुई थी. अब गुजरात के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर मुंबई इंडियंस लगातार चौथी हार से बचना चाहेगी.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर |
महिला टीम के खिताब जीतने से मेंस टीम पर अतिरिक्त दबाव
इस बीच मुंबई इंडियंस की हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम द्वारा WPL 2025 का खिताब जीता है। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मेंस टीम भी कमाल करेगी। हालांकि, पहले मैच में कप्तान का साथ नहीं मिलना उनके लिए बड़ा झटका है।
Also Read :