नोएडा पुलिस आयुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। इसके तहत ,नोएडा मे एक चौकी प्रभारी का वीडियो कैद हुआ , जिसमे वह एक व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है,चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उन पर भ्रष्टाचार के आरोपों के आधार पर की गई है। पुलिस आयुक्त के कड़े तेवर के चलते दरोगा की विभागीय जांच की जा रही है, तथा उसकी बर्खास्तगी की रिपोर्ट भी दी गई है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि गोल चक्कर चौकी प्रभारी प्रदीप गौतम कुछ लोगों से रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुए थे। इसकी वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हुई।

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक के खिलाफ थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान की शिकायत पर थाना फेस- वन में भ्रष्टाचार सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि इनकी विभागीय जांच की जा रही है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौकी प्रभारी के निलंबन और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद यहां तैनात थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस आयुक्त का कहना है कि यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि पुलिस विभाग में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बढ़ावा न मिले और जनता को पूरी ईमानदारी से सेवाएं प्रदान की जाएं। इस कार्रवाई से यह संदेश दिया गया है कि अब कोई भी भ्रष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मी बच नहीं सकेंगे और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read :
रामनवमी और नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान !