इंडियन आइडल 15′ को अपना विनर मिल चुका है। मानसी घोष ने सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए सिंगिंग रियेलिटी शो के इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
सोनी टेलीविज़न के मशहूर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15′ को विजेता मिल गई है। इस साल इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली सिंगर का नाम है मानसी घोष , उन्होंने हाल ही में इंडियन आइडल 15 की विजेता बनकर अपने गायन कौशल का लोहा मनवाया है। मानसी घोष को इस सीजन की ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख और कार भी ईनाम में मिली।

इस दौरान शो के जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी, रैपर बादशाह, होस्ट आदित्य नारायण के साथ-साथ मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन जैसे सितारे भी मौजूद थे। फिनाले की रेस में मानसी घोष के साथ-साथ प्रियांशु दत्ता, अनिरुद्ध सुस्वरम, स्नेहा शंकर, सुभजीत चक्रवर्ती, और चैतन्य देवधे भी शामिल थे, जिन्हें पीछे छोड़ते हुए मानसी ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की साथ ही मानसी की इस जीत को न केवल उनकी मेहनत का परिणाम माना जा रहा है, बल्कि यह भी दिखाता है कि प्रतिभा को पहचान और अवसर देने वाले मंच कितने महत्वपूर्ण हैं। वह अपनी अद्भुत गायन क्षमता से घर-घर में मशहूर हो गई हैं और उनका सफर कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
कौन हैं मानसी घोष ?

पॉपुलर सिंगिंग रियेलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ की विनर बनीं मानसी घोष कोलकाता की रहने वाली हैं। मानसी छोटी उम्र से ही सिंगिंग की शौकीन रही हैं। वह बचपन से ही प्रोफेशनल सिंगर बनने का सपना देखती आई हैं। मानसी 24 साल की हैं और उन्होंने क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया। इंडियन आइडल 15 से अपनी आवाज का जादू चलाने वाली मानसी इससे पहले भी एक रियेलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
डांस की शौकीन भी हैं मानसी घोष
मानसी घोष न सिर्फ सिंगिंग में बल्कि डांस में भी माहिर है। मानसी ने डांस क्लास भी की है और उन्हें डांस करना काफी पसंद भी है। हालांकि बाद में मानसी ने अपना सारा फोकस सिंगिंग में लगाया और उसी का नतीजा है कि आज इंडियन आइडल की ट्रॉफी मानसी ने अपने नाम कर ली।
इंडियन आइडल 15 से पहले इस रियेलिटी शो में आई थीं नजर

मानसी घोष इंडियन आइडल 15 से पहले ‘सुपरस्टार सिंगर सीजन 3’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। मानसी इस शो की फर्स्ट रनरअप रही थीं। अब मानसी इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी अपने नाम करके सुर्खियां बटोर रही हैं। अपनी एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर मानसी तब काफी छोटी थीं, जब उन्होंने घर की आर्थिक जिम्मेदारियां अपने कंधों पर उठा लीं और अपने माता-पिता से घर लेने का भी वादा किया है।
बॉलीवुड सॉन्ग भी रिकॉर्ड कर चुकी हैं मानसी घोष
मानसी घोष ने अपना पहला बॉलीवुड गाना भी रिकॉर्ड कर चुकी हैं। ललित पंडित की अपकमिंग मूवी ‘मन्नू क्या करोगे’ के लिए मानसी ने गाना गाया है, खास बात ये है कि ये गाना उन्होंने सिंगर शान के साथ गाया है।
Also Read :