इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रहा… चेले अभिषेक की पारी के बाद हिला युवराज सिंह का दिमाग

IPL 2025 के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 12 अप्रैल 2025 को धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला । इस मैच में SRH के युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक लगाया। अभिषेक ने हैदराबाद के मैदान पर 55 गेंदों में 141 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसे देख युवराज सिंह का दिमाग हिल गया है और कहा “इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रहा…”
इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रहा... चेले अभिषेक की पारी के बाद हिला युवराज सिंह का दिमाग
इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रहा… चेले अभिषेक की पारी के बाद हिला युवराज सिंह का दिमाग

अपनी पारी मे लगाए 14 चौके और 10 छक्के

अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनके इस शतकीय पारी को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। आईपीएल मे अभिषेक शर्मा का ये पहला सतक था । अभिषेक की इस दमदार पारी से उनके मेंटोर और पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह काफी खुश हैं।

अपनी पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की, जिसे देख अभिषेक शर्मा के मेन्टर और भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज ने आधी रात को ट्वीट करते हुए लिखा की

अभिषेक की पारी के बाद युवराज सिंह का ट्वीट

‘वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पर सिंगल फिर 99 पर सिंगल, इतनी समझदारी हजम नहीं हो रही है।’ इसके अलावा युवराज सिंह ने ट्रेविस हेड और श्रेयश अय्यर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘ट्रेविस हेड आपने भी बहुत शानदार खेला। इस ओपनिंग जोड़ी को एक साथ देखना एक ट्रीट है। श्रेयस अय्यर आपका खेल भी शानदार था, देख कर मजा आया।

इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रहा... चेले अभिषेक की पारी के बाद हिला युवराज सिंह का दिमाग
इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रहा… चेले अभिषेक की पारी के बाद हिला युवराज सिंह का दिमाग

मुकाबले की बात करें तो SRH ने अभिषेक और हेड की पारी के चलते इस मैच में PBKS को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने SRH के सामने 246 रनों का टारगेट रखा था, जिसे हैदराबाद की टीम ने 9 गेंद बाकी रहते चेज किया। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है। अभिषेक ने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वहीं, हेड ने 31 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। इस मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई। SRH के मोहम्मद शमी ने इस मैच में 4 ओवर में 75 रन लुटाए, यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पेल है।

इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रहा... चेले अभिषेक की पारी के बाद हिला युवराज सिंह का दिमाग
इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रहा… चेले अभिषेक की पारी के बाद हिला युवराज सिंह का दिमाग

अभिषेक के अलावा हेड ने भी 37 गेंदों में 66 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और तीन छक्के लगाए। अभिषेक और हेड ने पहले विकेट के लिए 171 रनों की पार्टनरशिप की। इन दोनों की साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया। SRH के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने उतरे और SRH के सामने 246 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य था। लेकिन अभिषेक और हेड की तूफ़ानी पारी मे पंजाब के गेंदबाज हवा मे उड़ गए। अभिषेक और हेड ने पहले विकेट के लिए 171 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी। दोनों की धुआंधार बैटिंग से मैच एकतरफा हो गया। इस तरह सनराइजर्स की टीम ने 18.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई।

Also Read :-

लखनऊ की धमाकेदार जीत : गुजरात को 6 विकेट से दी मात !पंजाब किंग के स्टार प्रियांश आर्य ने रचा इतिहास, 39 गेंदों में ठोका शतक !खिलाड़ी नहीं नीता अंबानी ने ‘हीरा’ खरीदा है ,CSK के खिलाफ Mumbai के Vignesh Puthur ने सबको बनाया फैन !