वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की तीखी प्रतिक्रिया दिया और नए वक्फ कानून को लेकर कहा कि हम आए तो एक घंटे में इसका इलाज कर देंगे. उनके इस बयान पर हंगामा मच गया है.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में पेश वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर सीधा हमला बताते हुए कहा, “मुसलमानों पर इससे बड़ा कोई जुल्म नहीं। अब उनकी जमीनें छीनी जाएंगी और संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा” ।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने एक बार फिर से तीखे तेवर दिखाये हैं हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम मिली काउंसलिंग के कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि वह संशोधन कानून का इलाज कैसे करना है हम अच्छी तरीके से जानते हैं अगर हम सत्ता में आए तो 1 घंटे में इसका इलाज कर देंगे हम इलाज करना अच्छी तरीके से जानते हैंकांग्रेसी सांसद इमरान मसूद का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखते दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो में इमरान मसूद कहते सुनाई पड़ते हैं कि, अगर मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ी जाएगी? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो लाश कहां दफन करोगे। ईदगाह की तो बात ही छोड़ दीजिए। सांसद मैं आगे कहां की हम सत्ता में आए तो इसका इलाज घंटे भर में कर देंगे इमरान मसूद यही नहीं रुक कहा कि समंदर में तूफान आता है तो छोटी कश्तियां उसका मुकाबला नहीं कर पाती इसके लिए बड़े जहाज की जरूरत होती है इसलिए कश्तियों को छोड़िए और बड़े जहाज की सवारी कीजिए
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में पेश वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर सीधा हमला बताते हुए कहा, “मुसलमानों पर इससे बड़ा कोई जुल्म नहीं। अब उनकी जमीनें छीनी जाएंगी और संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा” ।
मसूद ने विधेयक के क्लॉज 2A और 3(vii)(e) को विशेष रूप से खतरनाक बताया, जो वक्फ संपत्तियों को सरकारी घोषित करने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में पहले ही 14,000 हेक्टेयर में से 11,500 हेक्टेयर वक्फ जमीन को सरकारी संपत्ति घोषित किया जा चुका है ।
इसके अलावा, मसूद ने सरकार पर संविधान की धाराओं 14, 16, 25 और 26 के उल्लंघन का आरोप लगाया और कहा कि यह विधेयक 1947 के बाद मुस्लिम समुदाय पर सबसे बड़ी चोट है । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह विधेयक पारित होता है, तो कांग्रेस इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी । मसूद ने यह भी आरोप लगाया कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन के लिए प्रस्तावित समिति में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करना अनुचित है, क्योंकि वक्फ की अवधारणा और प्रबंधन मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ है ।
संविधान के खिलाफ कुछ न करें
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर मसूद ने कहा, ‘हम हिंसा के पूरी तरह खिलाफ हैं। ये लड़ाई देश के मुसलमानों की नहीं है, ये लड़ाई देश के संविधान की है। जिस तरह से वक्फ संशोधन अधिनियम लाकर संविधान को रौंदा गया, उन्होंने आंशिक रूप से संविधान को रौंदा है। इसलिए मैं सभी से अपील करूंगा कि विरोध करें लेकिन ऐसा कुछ न करें जो संविधान के खिलाफ हो।’
इमरान मसूद ने कहा, ‘कानूनी दायरे में रहकर ही विरोध करें, कानूनी सीमाओं को न तोड़ें। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो पार्टी सबसे ज्यादा कानून व्यवस्था खराब करती है। यही इस देश की खूबसूरती है कि यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाई-भाई की तरह रहते हैं, लेकिन ये लोग भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं।’ आपको बता दें शुक्रवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं।
एफआईआर कराने की अपील
भाजपा प्रवक्ता ने मुसलमानों से हर जिले में इमरान के खिलाफ एफआईआर कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हर शहर और हर जिले में इमरान मसूद के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाए. जो लोग वक्फ संशोधन कानून के नाम पर दंगा भड़काना चाहते हैं, उन्हें कानून का सामना करना ही चाहिए.
Also Read :
एक्शन में योगी सरकार, जब्त की जाएंगी वक्फ बोर्ड की अवैध संपत्तियां !